Advertisment

बर्थडे स्पेशल: इस तरह अमिताभ बच्चन के जीवन में हुई थी जया की एंट्री

author-image
By Sangya Singh
बर्थडे स्पेशल: इस तरह अमिताभ बच्चन के जीवन में हुई थी जया की एंट्री
New Update

एक समय था जब बॉलीवुड में जया बच्चन को सबसे चुलबुली अभिनेत्रियों में गिना जाता था। आज उनका जन्मदिन है। जया का जन्म 9 अप्रैल, 1948 को जबलपुर में हुआ था। जंजीर, सिलसिला, अभिमान, चुपके-चुपके, मिली और शोले जैसी ढेरों हिट फिल्में देने वाली अभिनेत्री जया बच्चन का अब फिल्मों में सक्रिय नहीं हैं। अब उनका ज्यादातर वक्त राजनीति में ​बीतता है। लेकिन सिल्वर स्क्रीन पर उन्हें देखने का इंतजार उनके फैंस आज भी करते हैं। अपनी यूनीक एक्टिंग स्टाइल से जया बच्चन ने इंडस्ट्री में अपनी खास जगह बनाई। आइए आज उनके जन्मदिन के मौके पर हम आपको बताते हैं उनके जीवन से जुड़े कुछ दिलचस्प किस्से...

- 15 साल की छोटी सी उम्र से ही जया बच्चन ने एक्टिंग शुरू कर दी थी। उन्होंने निर्देशक सत्यजित रे की 1963 की बंगाली फिल्म 'महानगर' में सपोर्टिंग एक्ट्रेस का किरदार निभाया था।

गोल्ड मेडलिस्ट है जया बच्चन

- जया बच्चन ने फिल्म एंड टेलिविजन इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया से एक्टिंग के गुण सीखे। सत्यजित रे से प्रभावित होकर जया ने फिल्म एंड टेलेविजन इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया (FTII) ज्वाइन कर लिया था और गोल्ड मेडल जीतकर वहां से पास होकर निकली थीं। publive-image

- जया ने बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन से शादी की। बताया जाता है कि जया ने जब FTII में पहली बार अमिताभ को देखा तो वो तभी उन्हें पसंद करने लगीं। उन्होंने अपनी दोस्त से कहा कि उनको अमिताभ की आखों में एक गहराई नजर आती है।

- वहीं अमिताभ की बात करें तो उन्होंने सबसे पहले जया को एक मैगजीन के कवर पेज पर देखा था। अमिताभ ने अपने लिए जिस तरह के लड़की की छवि अपने दिल-दिमाग में बनाई थी, उन्हें जया बिल्कुल वैसी ही लगीं।

वक्त के हिसाब से मॉडर्न भी हो लड़की

- अमिताभ को दरअसल ऐसी लड़की पसंद थी जो वक्त के हिसाब से मॉडर्न भी हो और इसके साथ ही स्वभाव में पारंपरिक छवि भी लिए हुए हो। अमिताभ को जया इसी वजह से पसंद आ गईं।

- अमिताभ ने अपने ब्लॉग में लिखा था कि फिल्म 'जंजीर' की सफलता का जश्न वो और जया लंदन में मनाना चाहते थे। लेकिन जब अमिताभ के पिताजी हरिवंशराय बच्चन को इस बात का पता चला तो उन्होंने कहा कि अगर बाहर जाना ही है तो पहले दोनों लोग शादी कर लो इसके बाद साथ विदेश घूमने चले जाना। publive-image

- 1976 में फिल्म 'दो अंजाने' की शूटिंग के दौरान अमिताभ और रेखा के अफेयर की अफवाहों ने जोर पकड़ लिया।  ये खबर आग की तरह तब फैल गई जब ऋषि कपूर और नीतू की शादी में रेखा मांग में सिंदूर लगा के आईं थीं।

- जया भी इन सारी अफवाहों से वाकिफ थीं पर उन्होंने अमिताभ से कभी भी इस बारे में नहीं पूछा। जया के मुताबिक उन्हें ये अच्छा नहीं लगा। हालांकि साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि उन्हें अमिताभ पर पूरा भरोसा है।

- जया बच्चन ने अमिताभ के साथ पहली बार 1972 की फिल्म 'बंसी बिरजू' की थी और उसके बाद कई फिल्में की हैं। उनमें 'जंजीर', 'अभिमान', 'चुपके चुपके', 'मिली', 'शोले और कभी खुशी कभी गम' जैसी हिट फिल्में शामिल हैं।

- फिल्म 'शोले' की शूटिंग के दौरान जया बच्चन प्रेग्नेंट थीं।

- आपको जानकार हैरानी होगी कि अमिताभ बच्चन का एस ऐसा किरदार है जो जा को बिलकुल पसंद नहीं है। जया ने खुद बताया था कि हृषिकेश मुखर्जी की फिल्म 'आलाप' में अमित की भूमिका उन्हें बिल्कुल अच्छी नहीं लगी थी।

शहंशाह को जया बच्चन ने ही लिखा था

- बहुत कम लोग ही ये जानते हैं कि जया ने 1988 में आई अमिताभ बच्चन की फिल्म 'शहंशाह' को जया बच्चन ने ही लिखा था।

- जया बच्चन को फिल्म 'उपहार', 'अभिमान', 'कोरा कागज', 'नौकर', 'हजार चौरासी की मां', 'फिजा', 'कभी खुशी कभी गम', 'कल हो ना हो' के लिए फिल्मफेयर पुरस्कार मिले हैं।

- मशहूर एक्टर डैनी का असली नाम 'शेरिंग फैंटसो' था। उन्हें 'डैनी' नाम भी जया बच्चन ने ही दिया था। डैनी FTI में जया बच्चन के जूनियर थे। publive-image

- जया बच्चन को उनके बेमिसाल अभिनय के लिए 3 बार फिल्मफेयर बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड और 3 बार बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस से नवाजा गया है। इसके साथ ही उन्हें 1992 में 'पद्मश्री' से सम्मानित किया गया था।

- खबरों के मुताबिक जया बच्चन ने फिल्म 'ये वादा रहा' में पूनम ढिल्लों और टीना मुनीम की आवाज डब की थी, और यही कारण है की पूरी फिल्म में एक ही तरह की आवाज सुनाई पड़ती है।

➡ मायापुरी की लेटेस्ट ख़बरों को इंग्लिश में पढ़ने के लिए  www.bollyy.com पर क्लिक करें.
➡ अगर आप विडियो देखना ज्यादा पसंद करते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल Mayapuri Cut पर जा सकते हैं.
➡ आप हमसे जुड़ने के लिए हमारे पेज  width='500' height='283' style='border:none;overflow:hidden' scrolling='no' frameborder='0' allowfullscreen='true' allow='autoplay; clipboard-write; encrypted-media; picture-in-picture; web-share' allowFullScreen='true'>

'>Facebook, Twitter और Instagram पर जा सकते हैं.
embed/captioned' allowtransparency='true' allowfullscreen='true' frameborder='0' height='879' width='400' data-instgrm-payload-id='instagram-media-payload-3' scrolling='no'>

#Amitabh Bachchan #Jaya Bachchan #Birthday Special
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe