बर्थडे स्पेशल: फिल्म में ही नहीं रियल लाइफ में भी ये काम कर चुके हैं आयुष्मान खुराना By Sangya Singh 13 Sep 2018 | एडिट 13 Sep 2018 22:00 IST in ताजा खबर New Update Follow Us शेयर बॉलीवुड के बेहतरीन और दमदार ऐक्टर आयुष्मान खुराना आज अपना 34वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। कम समय में ही अपनी शानदार ऐक्टिंग से लोगों का दिल जीतने वाले बॉलीवुड के हैंडसम एक्टर की लिस्ट में शुमार आयुष्मान खुराना ने महज़ 17 साल की उम्र में ही टीवी की दुनिया में कदम रखा था। आज आयुष्मान ने खुद के दम पर बॉलीवुड में अपनी खास पहचान बना ली है। तो आइए आज उनके जन्मदिन के खास मौके पर हम आपको बताते हैं उनकी लाइफ से जुड़ी तुछ दिलचस्प बातें... - आयुष्मान खुराना का जन्म 1984 को चंडीगढ़ में हुआ था। वह एक पंजाबी फैमिली से हैं। उनके पिता जाने माने एस्ट्रोलॉजर हैं और उनके छोटे भाई अपारशक्ति खुराना भी एक्टर हैं। - कम ही लोग जानते हैं कि आयुष्मान खुराना ने अपने करियर की शुरुआत एमटीवी पर आने वाले रियलिटी शो रोडीज 2 से की थी। आपको बता दें, कि वह सीजन 2 के विनर रहे थे। - आयुष्मान ने सबसे पहले रेडियो में हाथ आजमाया और अपनी पहली जॉब बतौर रेडियो जॉकी हासिल की थी। वह दिल्ली में बिग एफएम के लिए 'बिग चाय- मान ना मान मैं तेरा आयुष्मान' नाम का शो किया करते थे। - इसके बाद आयुष्मान ने एमटीवी पर बतौर वीजे काम किया। उनके काम को तारीफ मिली और वह न सिर्फ एमटीवी बल्कि दूसरे चैनल्स के शो के लिए भी होस्टिंग करने लगे। - आयुष्मान ने थिएटर में एक्टिंग की बारिकी सीखी। उन्होंने ‘आगाज’ और ‘पंचतंत्रा’ जैसे नाटकों में काम किया। - बता दें कि साल 2012 में उनकी फिल्म 'विक्की डॉनर' ने बड़े पर्दे पर धमाल मचा दिया था। लेकिन इस फिल्म से पहले उन्होंने साल 2004 में स्पर्म डोनेट किया था और ‘विक्की डॉनर’ भी स्पर्म डोनेशन पर आधारित फिल्म थी। - आयुष्मान एक एक्टर होने के साथ-साथ एक बहुत अच्छे गायक और गीतकार भी हैं। उन्होंने अपनी पहली फिल्म 'विक्की डॉनर' में सॉन्ग 'पानी दा रंग' ना सिर्फ लिखा बल्कि खुद गाया भी। - फिल्म 'विक्की डॉनर' के बाद आयुष्मान ने साल 2013 में सोलो एल्बम 'ओ हीरिये' रिलीज की थी। इसके बाद 2014 में 'मिट्टी दी खुशबू' और 2015 में 'यहीं हूं मैं' लॉन्च की। - अगर आयुष्मान की लव लाइफ की बात करें तो उन्होंने साल 2011 में अपनी बचपन की दोस्त ताहिरा कश्यप से शादी की। दोनों के दो बच्चे बेटा विराजवीर ( 2 जनवरी 2012) और बेटी वरुष्का (21 अप्रैल 2014) हैं। - अवॉर्ड फंक्शन की बात करें तो अभी तक आयुष्मान को 16 बार नॉमिनेशन मिला है जिसमें उन्होंने 12 बार अवॉर्ड अपने नाम किया है। आयुष्मान अबतक अपने 6 साल के फिल्मी करियर में 10 फिल्मों में काम कर चुके हैं जिसमें फिल्म 'अंधाधुंध' और 'बधाई हो' रिलीज होने वाली हैं। - उनकी हिट लिस्ट में 'विक्की डॉनर' के अलावा,'दम लगा के हईशा' और 'शुभ मंगल सावधान' फिल्म शामिल हैं। इसके अलावा आयुष्मान ने बरेली की भर्फी, बेवकूफियां, हवाईज़ादा, मेरी प्यारी बिंदु और नौटंकी साला जैसी फिल्मों में भी काम किया है। - आपको बता दें कि अक्टूबर में एक बार फिर आयुष्मान फिल्म 'बधाई हो' से परदे पर लौट रहे हैं। फिल्म का ट्रेलर इतना मजेदार है कि आप खुद को फिल्म देखने से नहीं रोक पाएंगे.. - आयुष्मान ने हाल ही में फैशन डिजाइनर अनीता श्रॉफ अदजानिया के टॉक शो में फिल्म से जुड़ा एक किस्सा शेयर किया। आयुष्मान कहते हैं कि वह विक्की डोनर की रिलीज के बाद अपनी मम्मी के साथ चंडीगढ़ के एक मॉल में गए। - इसी दौरान एक लड़की मेरे पास आई और कहा कि विक्की मुझे तुम्हारे स्पर्म्स चाहिए। ये सुनकर मेरी मम्मी भौंचक्की रह गई थीं। आयुष्मान ने इसी शो में बताया कि वह रियल लाइफ में भी स्पर्म डोनेट कर चुके हैं। #bollywood #Ayushmann Khurrana #bollywood actor #Happy Birthday हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article