टीवी के जाने माने कॉमेडियन सुनील ग्रोवर जिनको देखते ही लोगों के चेहरे पर हंसी आ जाती हैं, आज वो अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। टीवी पर मशहूर गुलाटी, गुत्थी और रिंकू भाभी के नाम पहचाने जाने वाले सुनील ग्रोवर की कॉमेडी देखने के लिए लोग हमेशा ही उतावले रहते हैं। रेडियो से शुरू हुआ सुनील ग्रोवर का ये सफर टीवी के रास्ते अब फिल्मों तक पहुंच गया है।
आइए आज उनके जन्मदिन के मौके पर आपको बताते हैं उनसे जुड़ी कुछ खास बातें...
घर में भी कॉमेडी करते हैं सुनील ग्रोवर
सुनील ग्रोवर का जन्म हरियाणा के सिरसा में हुआ था। चंडीगढ़ से उन्होंने थिएटर में मास्टर्स की डिग्री ली है। सुनील ग्रोवर अपने फैंस को तो हंसाते ही हैं उन्हें अपनी बीवी को हंसाना भी पसंद है। वह अपनी वाइफ को जोक्स सुनाते रहते हैं, वह जिस जोक पर हंसती हैं उसे वह कॉमेडी शोज में भी सुनाते हैं।
बेटे को नहीं था पसंद सुनील ग्रेवर करें औरत का रोल
सुनील के बेटे मोहन को पसंद नहीं था कि उनके पिता टीवी पर औरत (गुत्थी) का रोल करें, क्योंकि उनके दोस्त इस बात के लिए चिढ़ाते थे। सुनील ने बेटे को समझाया कि उनके लिए गुत्थी सिर्फ एक किरदार है और दिखाया कि लोग उन्हें इस वजह से कितना प्यार करते हैं।
गुत्थी के गेटअप में किया रैंप वॉक
सुनील ग्रोवर के ऑनस्क्रीन कैरेक्टर गुत्थी के गेटअप से लेकर हावभाव तक सब काफी इंट्रेस्टिंग हैं। सुनील का गुत्थी का कैरेक्टर दरअसल कॉलेज में उनके साथ पढ़ने वाली कुछ लड़कियों से इंस्पायर्ड है। सुनील ग्रोवर गुत्थी के गेटअप में मंदिरा बेदी के एक साड़ी कलेक्शन के लिए रैंप वॉक भी कर चुके हैं।
सलमान के साथ फिल्म भारत में आए नजर
रेडियो मिर्ची के काफी पॉप्युलर शो 'हंसी के फव्वारे' में सुदर्शन के पीछे की आवाज सुनील ग्रोवर की थी। सुनील 'प्यार तो होना ही था' फिल्म के साथ फिल्मों में डेब्यू कर चुके हैं। इसके अलावा सुनील ग्रोवर अली अब्बास जफर की फिल्म 'भारत' में सलमान खान के दोस्त के किरदार में नजर आए हैं। हालाँकि उन्होंने और भी कई फिल्मे और वेब सीरीज में कम कर अपना खूब नाम बनाया हैं।
Read More
फैंस ने शिखर पहारिया और जान्हवी कपूर को हैशटैग दिया 'जान्हवर'
संसद में अमिताभ के नाम पर भड़कीं जया,फैन्स ने कहा 'फिर इस्तेमाल क्यों'
अक्षय की फिल्म वेलकम टू द जंगल में 22 किलो का कॉस्ट्यूम पहनेंगे जैकी
सीमित बजट के साथ ऋषि ने भेजा था रणबीर को अमेरिका,$2 में करते थे गुज़ारा