फिल्म "गदर" में तारा सिंग के किरादार की पहली पसंद Govinda थे, जाने गोविंदा के बारे में दिलचस्प बातें By Mayapuri 21 Dec 2021 in ताजा खबर New Update Follow Us शेयर जब भी हम बॉलीवुड में 90 के दशक की बात करते है तो हमारे जहन में जो नाम याद आता है वह गोविंदा (Govinda) का है. उनके फैंस आज भी गोविंदा के किए डांस कॉपी करते हैं. अपने किरदार से लोगों का दिल जीतने वाले अभिनेता का आज जन्मदिन है. एक्शन-कॉमेडी स्टार ने अपने करियर के दौरान कई हिट फिल्में दी हैं. साजन चले ससुराल, हसीना मान जाएगी, कुली नंबर 1, पार्टनर, हीरो नंबर 1, दुल्हे राजा, और कई अन्य उनकी हिट फिल्मों की सूची में आते हैं. कमाल के किरदार नभाने वाले एक्टर गोविंदा (Govinda) के बारे में जानते है कुछ दिलचस्प बातें. गोविंदा का जन्म महाराष्ट्र के विरार में हुआ था. शुरूआत के समय में वो मुंबई के स्लम में रहते थे ताकि वह सेनिमा में जाने के लिए पैसे बचा सके. 15 साल की उम्र में, उन्हें राजश्री स्टूडियोज से कई बार रिजेक्ट किया गया था. गोविंदा (Govinda) के अपने आइकॉनिक डांस मूव्स के लिए जाने जाते है लेकिन कम लोगों को पता है कि उन्होंने भारतीय शास्त्रीय नृत्य के लिए ट्रेनिंग ली है. साल 1999 में, बीबीसी न्यूज़ ऑनलाइन पोल में गोविंदा को मंच या स्क्रीन पर दुनिया का दसवां सबसे बड़ा सितारा चुना गया था. फिल्म “गदर” मेंं सनी देओल के किरदार के लिए पहली पसंद गोविंदा थे. साल 2004 में, गोविंदा कांग्रेस में शामिल हुए थे और मुंबई से लोकसभा के लिए चुने गए. फिल्म मनी है तो हनी है के शूटिंग के दौरान साल 2008 जनवरी में गोविंदा ने एक स्ट्रगलिंग एक्टर को थप्पर मारा था. #Actor #birthday #govinda #Birthday Special #Govinda 58th birthday हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article