Advertisment

बर्थडे स्पेशल: जया प्रदा का असली नाम है ललिता रानी, जानिए खास बातें

author-image
By Sangya Singh
बर्थडे स्पेशल: जया प्रदा का असली नाम है ललिता रानी, जानिए खास बातें
New Update

बॉलीवुड की जानी मानी और खूबसूरत अभिनेत्री जया प्रदा का आज जन्मदिन है। जया प्रदा 80 के दशक की खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक हैं और आज वो 55 साल की हो गई हैं। उन्होंने भारतीय सिनेमा में कई अलग-अलग भाषाओं में काम किया। उन्होंने अपने 30 साल के करियर में करीब 200 फिल्मों में काम किया। बॉलीवुड में उनकी जोड़ी जितेंद्र और अमिताभ बच्चन के साथ लोगों ने खूब पसंद की। आइए आज उनके जन्मदिन के मौके पर आपको बताते हैं उनके जीवन से जुड़ी कुछ खास बातें।

- ये बात बहुत कम लोगों को ही पता होगी कि जया प्रदा का असली नाम ललिता रानी है। उनका जन्म 3 अप्रैल, 1962 को आंध्र के एक मध्यमवर्गीय परिवार में हुआ था। जया प्रदा के पिता कृष्णा राव एक तेलुगू फिल्म फाइनेंसर थे।

- जया प्रदा ने कई अलग-अलग भाषाओं, जैसे- तेलुगू, हिंदी, तमिल, कन्नड़, मलयालम, बंगाली और मराठी भाषा की फिल्मों में काम किया।

- साउथ की कई बड़ी फिल्मों में काम करने के बाद जया प्रदा ने बॉलीवुड फिल्मों की ओर रुख किया। बॉलीवुड में 1979 में पहली फिल्म 'सरगम' में काम किया। इस फिल्म में जया ने एक डांसर का रोल किया। ये फिल्म एक तेलुगू फिल्म का रीमेक थी।

- इसके बाद उन्होंने फिल्म 'संजोग' में डबल रोल किया। फिल्म में उन्होंने एक मां और एक बेटी का किरदार निभाया। इस फिल्म में उनके किरदार को लोगों ने बेहद पसंद किया।

- इसके बाद साल 1984 में फिल्म 'तोहफा' में जया प्रदा ने जितेंद्र और श्रीदेवी के साथ काम किया। ये फिल्म भी बॉलीवुड की हिट फिल्मों में से एक साबित हुई। इसके अलावा फिल्म 'शराबी' में अमिताभ के साथ उनकी जोड़ी को बहुत पसंद किया गया।

- एक बार जाने माने डायरेक्टर सत्यजीत रे ने जया प्रदा को फिल्म इंडस्ट्री की सबसे खूबसूरत अभिनेत्री बताया था।

शादी को लेकर मचा था बवाल

- जया ने फिल्म प्रोड्यूसर श्रीकांत नहाटा से शादी की। श्रीकांत पहले से ही शादीशुदा थे और 3 बच्चों के पिता भी थे। इस शादी को लेकर उस समय काफी बवाल भी मचा था।

- फिल्मों के अलावा जया ने पॉलिटिक्स में भी कदम रखा। जया प्रदा ने 1994 में तेलुगू देशम पार्टी की शुरुआत की। इसके बाद उन्होंने चंद्रबाबू नायडू के साथ अपना पॉलिटिकल करियर आगे बढ़ाया और अंत में समाजवादी पार्टी ज्वॉइन कर ली।

➡ मायापुरी की लेटेस्ट ख़बरों को इंग्लिश में पढ़ने के लिए  www.bollyy.com पर क्लिक करें.
➡ अगर आप विडियो देखना ज्यादा पसंद करते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल Mayapuri Cut पर जा सकते हैं.
➡ आप हमसे जुड़ने के लिए हमारे पेज  width='500' height='283' style='border:none;overflow:hidden' scrolling='no' frameborder='0' allowfullscreen='true' allow='autoplay; clipboard-write; encrypted-media; picture-in-picture; web-share' allowFullScreen='true'>

'>Facebook, Twitter और

#bollywood news #birthday #Jaya Prada #Lalita Rani
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe