Advertisment

बर्थडे स्पेशल: बस कुछ देर और इंतज़ार जल्द मिलने आ रहा है आपसे बॉलीवुड का डैशिंग बाऊआ

author-image
By Pankaj Namdev
New Update
बर्थडे स्पेशल: बस कुछ देर और इंतज़ार जल्द मिलने आ रहा है आपसे बॉलीवुड का डैशिंग बाऊआ

अपने वादे के मुताबिक फिल्म ज़ीरो के मेकर्स में आज यानि शाहरुख़ खान के जन्मदिन पर फैंस को उनके फिल्म ज़ीरो के ट्रेलर की ट्रीट देने के लिए तैयार है। जी हाँ यही नहीं शाहरुख़ खान ने इस साल आने वाली अपनी फिल्म ज़ीरो के लिए जी जान लगा दी है। वो फिल्म को तकनीकी रूप से बेस्ट फिल्म बनाना चाहते हैं। फिल्म का ट्रेलर आज दो नवंबर को उनके जन्मदिन के मौके पर रिलीज़ किया जाने वाला है। यही नहीं इस ट्रेलर में आपको श्रीदेवी के रूप मे एक सरप्राइज मिलने वाला है. पोस्टर में तो आप लोगों ने कैटरीना और अनुष्का की झलक दिख ही ली होगी

दोपहर बाद 3 बजे के करीब रिलीज़ किया जायेगा फिल्म जीरो का ट्रेलर

करीब तीन मिनट 13 सेकेंड का ये ट्रेलर शुक्रवार को दोपहर बाद 3 बजे के करीब रिलीज़ किया जायेगा l इस बीच ख़बर है कि शाहरुख़ खान की फिल्म ज़ीरो के थियेट्रिकल डिस्ट्रीब्यूशन राइट्स 100 करोड़ रूपये में बेचे गए हैं। पहले बताया जा रहा रहा था कि इसकी कीमत इससे भी ज़्यादा हो सकती है लेकिन सूत्रों के मुताबिक फिगर सैकड़े तक पहुंचा है । वैसे ये किंग खान की फिल्मों के सबसे महंगे राइट्स नहीं हैं। फिल्म दिलवाले को 130 करोड़ रूपये में बेचा गया था। सूत्रों के मुताबिक शाहरुख़ खान की पिछली कुछ फिल्में मिनिमम गारंटी पर बेचीं गई हैं लेकिन इसे एडवांस राइट्स के तौर पर सोल्ड किया गया है। यानि नुकसान होने पर एग्जिबिटर्स कुछ पैसा वापस भी मांग सकते है।

शाहरुख़ खान इस फिल्म को लेकर काफ़ी आश्वस्त हैं लेकिन करीब एक साल से आनंद एल राय के निर्देशन में बन रही फिल्म ज़ीरो को दिव्य-भव्य बनाने के चक्कर में इतने करोड़ रूपये खर्च हो गए जो अब तक शाहरुख़ की किसी फिल्म को लेकर नहीं हुए हैं। ख़बर है कि फिल्म ज़ीरो की लागत करीब 300 करोड़ से अधिक हो गई है। इसमें फिल्म के लिए इस्तेमाल की गई लेटेस्ट इंटरनेशनल टेक्निक्स और स्पेशल इफेक्ट्स का खर्च सबसे अधिक है। साथ ही अमेरिका में करीब 150 दिनों की शूटिंग का खर्च भी शामिल है। इससे पहले शाहरुख़ खान की बनाई फिल्म रा.वन पर करीब 85 करोड़ रूपये की प्रोडक्शन कॉस्ट आई थी। हालांकि इसका मार्केंटिंग बजट भी 52 करोड़ था लेकिन ज़्यादातर कमर्शियल को-ऑपरेशन था।

Advertisment
Latest Stories