बर्थडे स्पेशल: इंजीनियरिंग करने के बाद परेश रावल ने एक्टिंग में आजमाया हाथ, मिस इंडिया से की थी शादी

बॉलीवुड के बेहतरीन अभिनेता परेश रावल आज अपना 64वां जन्मदिन मना रहे हैं। फिल्म इंडस्ट्री में परेश रावल सिर्फ कॉमेडियन के तौर पर ही नहीं, बल्कि एक विलेन के रूप में भी पहचाने भी जाते है। कई फिल्मों में विलेन का किरदार निभा चुके परेश रावल ने कॉमेडी में भी अपनी खास जगह बनाई। 30 मई 1950 को मुंबई में जन्मे परेश रावल सिविल इंजीनियर की पढ़ाई कर चुके हैं।
मिस इंडिया स्वरूप सम्पत से की शादी
परेश ने नर्सी मूंजी कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकनॉमिक्स, विले पार्ले, मुंबई से पढ़ाई पूरी की, जिसके बाद उन्होंने नौकरी के लिए काफी मुश्किलों का सामना किया। परेश आज जिस मुकाम पर हैं, वहां कायम रहना कोई आसान बात नहीं है। साल 1979 में मिस इंडिया बनी स्वरूप सम्पत के साथ परेश ने शादी की। यूं तो स्वरूप बॉलीवुड से भी जुड़ी रहीं, लेकिन वो परेश की तरह अपनी पहचान बनाने में कामयाब नहीं हो पाईं।
फिल्मों में कामयाब नहीं हुईं स्वरूप सम्पत
बता दें कि साल 1984 में आई फ़िल्म 'करिश्मा' में स्वरूप, कमल हासन और रीना रॉय के साथ नज़र आईं थीं। इसके अलावा उन्होंने साल 1981 में आई 'नरम गरम', साल 1983 में आई 'हिम्मतवाला', साल 2002 में आई 'साथिया' और साल 2013 में आई 'की एंड का' जैसी कई फिल्मों में भी काम किया।