बॉलीवुड के रॉकस्टार यानी रणबीर कपूर, उनकी जितनी तारीफ की जाए वो भी कम है। रणबीर कपूर जितनी बेहतरीन ऐक्टिंग करते हैं उतनी ही शानदार और दमदार उनकी पर्सनैलिटी भी है। रणबीर कपूर बॉलीवुड के हैंडसम और स्टाइलिश ऐक्टर्स में से एक हैं। रणबीर ने अपने अबतक के फिल्मी करियर में कभी ‘संजू’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म के साथ चढ़ाव तो कभी 'रॉय' 'बेशरम' और 'बॉम्बे वेलवेट' जैसी फिल्मों के साथ उतार भी देखा है। तो आइए उनके जन्मदिन के मौके पर हम आपको बताते हैं रणबीर की जिंदगी के कुछ खास पहलुओं के बारे में, जिनके बारे में कम ही लोगों को पता होगा...
- रणबीर का जन्म 28 सितम्बर 1982 को मुंबई में हुआ था। रणबीर के पिता मशहूर एक्टर ऋषि कपूर, मां अभिनेत्री नीतू कपूर, परदादा पृथ्वीराज कपूर, दादा राज कपूर, शशि कपूर, शम्मी कपूर, बड़े पापा रणधीर कपूर, चाचा राजीव कपूर, और बहनें रिद्धिमा कपूर, करिश्मा कपूर और करीना कपूर खान हैं।
- रणबीर का निक नेम 'गंगलु ' है और उनके दादा 'राज कपूर' उन्हें इस नाम से पुकारा करते थे। उनकी मां और घर के ही लोग इस नाम के बारे में जानते हैं।
- रणबीर ने स्कूल की पढ़ाई 'बॉम्बे स्कॉटिश स्कूल' माहिम से की है उसके बाद एक्टिंग की शिक्षा न्यूयॉर्क के 'स्कूल ऑफ विजुअल आर्ट्स' और 'ली स्ट्रासबर्ग थिएटर एंड फिल्म इंस्टिट्यूट ' से ली है।
- रणबीर ने साल 1999 में अपनी दसवी की पढ़ाई के बाद पापा के साथ उनकी डायरेक्टर के तौर पर पहली फिल्म 'आ अब लौट चलें' के लिए अमेरिका गए थे और पापा को असिस्ट भी किया।
- साल 2005 की संजय लीला भंसाली की फिल्म 'ब्लैक' में रणबीर ने अस्सिटेंट डायरेक्टर के तौर पर काम किया था। इसके दौरान सुबह 9 बजे से अगली सुबह 4 बजे तक रणबीर ने फ्लोर की सफाई से लेकर लाइट लगाने तक का काम किया था।
- साल 2007 में संजय लीला भंसाली ने अपनी फिल्म 'सावरिया' में रणबीर कपूर को लीड एक्टर के तौर पर कास्ट किया, उनके साथ सोनम कपूर और रानी मुखर्जी भी फिल्म में थे।
- साल 2008 की फिल्म 'बचना ए हसीनो' से रणबीर कपूर ने सैकड़ों दिलों को जीता। इस फिल्म के दौरान रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण के बीच रियल लाइफ में भी प्यार हुआ लेकिन एक साल के बाद दोनों के बीच ब्रेक अप हो गया।
- साल 2009 में आई फिल्म 'अजब प्रेम की गजब कहानी' को भी दर्शकों ने काफी सराहा और रणबीर -कटरीना की जोड़ी हिट हुई।
- रणबीर की 2011 में आई फिल्म 'रॉकस्टार ' के लिए उन्होंने दिल्ली के पीतमपुरा में रह रहे एक परिवार के साथ कुछ वक्त बिताया और उनके बातचीत के ढंग को सीखा साथ ही ए आर रहमान से उन्होंने गिटार बजाना भी सीखा।
- रणबीर कपूर खानदान के पहले लड़के हैं, जिन्होंने दसवीं की पढ़ाई पूरी की है। बॉलीवुड में रणबीर के फेवरेट एक्टर्स ऋषि कपूर, अक्षय खन्ना और काजोल हैं। रणबीर की ऑल टाइम फेवरेट मूवीज 'श्री 420', 'लाइफ इज ब्यूटीफुल' और 3 इडियट्स हैं।
- रणबीर को तबला बजाने भी आता है। रणबीर कपूर उनके पिता ऋषि कपूर की फिल्मों को बड़े चाव से देखते हैं वहीं मम्मी नीतू कपूर को फिल्म में देखने में उन्हें झिझक महसूस होती है।
- कपूर खानदान के अन्य लोगों की तरह, रणबीर कपूर भी खाने के बेहद शौकीन हैं। उनकी खास पसंदीदा खानों में नॉनवेज और वेज दोनों प्रकार की डिश शामिल हैं। रणबीर कपूर ब्रांडेड चीजों के शौकीन हैं और घर में पहने जाने वाली स्लीपर भी वे इंटरनेशनल ब्रांड के पहनते हैं।
- रणबीर कपूर उनकी मम्मी नीतू कपूर के बहुत करीब हैं। रणबीर के नाखून अभी भी मम्मी नीतू ही काटती हैं और उन्हें 1500 रू. हफ्ते की पॉकेटमनी देती हैं। नीतू के अनुसार रणबीर में कोई कमी नहीं है और वह एक कंप्लीट मैन हैं इसी वजह से वह उन्हें रेमंड बुलाती हैं।
- रणबीर कपूर की फिल्म 'वेक अप सिड' की कहानी लिखी जा चुकी थी और उसका टाइटल निश्चित नहीं किया गया था। कहानी सुनने के बाद रणबीर ने ही फिल्म का नाम ‘वेक अप सिड’ रखा था।
- फिल्मों में अभिनय के अलावा रणबीर चैरिटी कामों में भी सक्रिय हैं। रणबीर कपूर महिला सशक्तिकरण के समर्थक हैं और शबाना आजमी के एनजीओ 'मिजवान वेलफेयर सोसाइटी' के गुडविल ब्रांड एम्बेसेडर हैं। रणबीर कपूर ब्रेस्ट कैंसर के खिलाफ जागरूकता के विज्ञापन में काम कर चुके हैं।
- फिल्मों में अभिनय के अलावा, रणबीर कपूर फुटबॉल में गहरी रूचि रखते हैं। वह फुटबॉल को चैरिटी से जोड़ देते हैं। रणबीर 'द ऑफ स्टार्स फुटबॉल क्लब' के वाइस-कैप्टन हैं। यह क्लब चैरिटी के लिए मैच आयोजित करता है। रणबीर कपूर को आत्मकथाएं पढ़ना बहुत पसंद हैं।
- रणबीर प्रोडक्शन कंपनी 'पिक्चर शुरू प्रोडक्शंस' के को-फाउंडर हैं और इंडियन सुपर लीग फुटबॉल टीम मुंबई सिटी एफसी के सह मालिक भी हैं। फिल्म ‘बॉम्बे वेलवेट’ में उनके रोल के लिए रणबीर कपूर ने मिक्सड मार्शल आर्ट्स और थाई किक बॉक्सिंग सीखी थी। जिसके लिए उन्होंने 6 महीनों की लंबी ट्रेनिंग ली थी।
- रणबीर की लव लाइफ की बात करें, तो रणबीर कई ऐक्ट्रेसेस को डेट कर चुकें हैं। दीपिका पादुकोण और कैटरीना कैफ के साथ रणबीर काफी समय रिलेशन में रहे, उससे पहले यानी टीनेज में रणबीर बॉलीवुड ऐक्टर इमराख खान की वाइफ अवंतिका को भी डेट कर चुके हैं। फिलहाल, रणबीर इन दिनों आलिया भट्ट के साथ अपने रिश्ते को ऑफिशियली कुबूल कर चुकें हैं।
- फिल्मों की बात करें, तो रणबीर कपूर इन दिनों फिल्म ब्राह्मास्त्र की शूटिंग में बिजी हैं। इस फिल्म में उनके साथ आलिया भट्ट् और अमिताभ बच्चन भी मुख्य भूमिका में नज़र आएंगे। ये फिल्म एक पीरिएड ड्रामा फिल्म होगी। इसके अलावा रणबीर फिल्म ‘शमशेरा’ में भी नज़र आएंगे।