/mayapuri/media/post_banners/8f8b86ceba66a4a8936af30e0d74e5ec68bbd4f3313ae5636e63a75e7510148b.png)
एक मॉडल से एक्टर बनने का सफ़र कड़े स्ट्रगल के बाद पूरा करने वाले Sidharth Malhotra ने करन जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर से अपने कैरियर की शुरुआत की थी। Sidharth Malhotra 2012 से लेकर अब तक क़रीब दस फिल्में कर चुके हैं।
वो कौन सी बात है जो Sidharth को सलमान खान बनाती है?
/mayapuri/media/post_attachments/8ea70de01b20b89f1752e454337bdb406f39d7082f493cd08a86a08d79e23deb.jpg)
Sidharth Malhotra एक इंटरव्यू में बताते हैं कि वो चाहते हैं कि उनके फैन्स उनके चेहरे और शानदार बॉडी के अलावा उनके अंदर के कलाकार को भी पहचानने लगें लेकिन अबतक की अपनी दस फिल्मों में से हर एक में Sidharth ने अपनी बॉडी दिखाई ही है। हर फिल्म में एक न एक शर्टलेस सीन दिया है। अगर आप भूले नहीं हैं तो बख़ूबी जानते होंगे कि सलमान खान वो पहले एक्टर थे जो अपनी हर फिल्म में एक न एक बार शर्ट ज़रूर उतारते थे।
Sidharth के कैरियर में आ रहे हैं कई उतार चढ़ाव
/mayapuri/media/post_attachments/ef27a95560e74b58f8ac8cc8df485645940987f154741f7d86ad2574eb4a0cfd.jpeg)
अपनी पहली ही फिल्म से Sidharth Malhotra दर्शकों की पसंद बन चुके थे। स्टूडेंट ऑफ द ईयर में वरुण धवन से ज़्यादा तारीफ़ Sidharth ने बटोरी थी। मगर इसके बावजूद उनकी 2014 में आई अगली फिल्म 'हँसी तो फसी' फ्लॉप हुई थी।
/mayapuri/media/post_attachments/a37a39bc244a9d5d2438b14d5854c4b25ab34d77b298f088a7b5deb75f37242e.jpeg)
इसी साल उनकी फिल्म 'एक विलन' रिलीज़ हुई और सुपर हिट भी साबित हुई लेकिन इस फिल्म का सारा श्रेय अपने बेहतरीन अभिनय के चलते रितेश देशमुख ले गए।
/mayapuri/media/post_attachments/1576c99426a260476dcb93bb52c9c31f9c133313082eb1d98fa521f9c0178046.jpeg)
इसके बाद लगातार चार फिल्में, कपूर एंड संस, अक्षय कुमार के साथ हॉलीवुड की फिल्म वारियर का रीमेक 'ब्रदर्स', 'बार बार देखो' और अ जेंटलमैन बॉक्स ऑफिस पर कोई ख़ास करतब नहीं कर पाईं।
/mayapuri/media/post_attachments/6ed611603c0326ef2acee6e002a59920172b4ab96f549ac49058a90d581196f2.jpeg)
2017 में अक्षय खन्ना के साथ आई 'इत्तेफ़ाक़' धीरे धीरे लोगों की नज़रों में चढ़ी और स्लीपरहिट साबित हुई।
/mayapuri/media/post_attachments/8f151570e09b1d198676840d409f58b5b170a93667758f1a50180bcc730ea132.jpeg)
इसके बाद फिर, सेंसर बोर्ड से बेशुमार कट लगने की वजह से ऐयारे नहीं चल पाई। वहीं जबरिया जोड़ी बिलकुल डब्बा साबित हुई और एक विलन की कामयाबी को ही दोबारा भुनाने की कोशिश में रितेश और Sidharth की 'मरजावां' (2019) भी बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुँह गिरी।
2020 में कारगिल युद्ध पर बनी 'शेरशाह' रिलीज़ होनी थी जो कोरोना काल के कारण पर्दे पर न आ सकी।
2021 में शेरशाह के साथ साथ Sidharth की दो और फिल्में 'थैंक गॉड' और 'मिशन मजनू' के रिलीज़ होने की संभावना है। हम आशा करते हैं कि ये तीनों ही फिल्में दर्शकों को ख़ूब पसंद आएंगी और ये ब्लॉकबस्टर साबित होंगी।
डैशिंग चॉकलेट फेस के मालिक Sidharth Malhotra को जन्मदिन की बहुत बहुत शुभकामनाएं।
/mayapuri/media/post_attachments/1a67d1965e1040313da45d3ee8ec28d5461f6d11a0f4d946c05663c84d60fe97.jpeg)
/mayapuri/media/post_attachments/673b880c994ec842745248f5cffd0e9c18ea3e35f134ff74e4814085a2e4f726.jpeg)
 Follow Us
                /mayapuri/media/media_files/2025/10/31/cover-2665-2025-10-31-20-07-58.png)