बर्थडे स्पेशल: मुन्ना भाई के सर्किट ने अपनी स्टूडेंट से ही कर ली थी शादी By Sangya Singh 18 Apr 2018 | एडिट 18 Apr 2018 22:00 IST in ताजा खबर New Update Follow Us शेयर बॉलीवुड एक्टर अरशद वारसी का आज 50वां जन्मदिन है। कभी अपने अभिनय से लोगों को हंसाने तो कभी भावुक कर देने वाले अभिनेता अरशद वारसी आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं। अरशद ने अपने करियर की शुरुआत साल 1996 में रिलीज हुई फिल्म 'तेरे मेरे सपने' से की थी, लेकिन पहचान राजकुमार हिरानी की फिल्म 'मुन्ना भाई एमबीबीएस' से मिली। आइए आज उनके जन्मदिन के मौके पर आपको बताते हैं उनके जीवन से जुड़ी कुछ खास बातें। - अरशद वारसी का जन्म 19 अप्रैल साल 1968 में मुंबई में हुआ था, लेकिन उनकी पढा़ई नासिक से पूरी हुई। बेहद छोटी सी उम्र में वो अनाथ हो गए थे। लगभग 18 साल के थे तभी बोन कैंसर के चलते उनके पिता की मौत हो गई थी। फोटो लैब में किया काम - पिता की मौत के 2 साल बाद उनकी मां का भी देहांत हो गया था। जिंदगी बिताने के लिए पैसों की जरूरत थी और इसके लिए उन्होंने कॉस्मेटिक सेल्समैन का काम किया। इतना ही नहीं उन्होंने फोटो लैब में भी काम किया। - एक उम्र के बाद अरशद को लगा कि उनका रुझान डांस करने की तरफ है। उन्होंने अपने ख्वाब को जिंदा रखा और मुंबई के अखबर शामी डान्स ग्रुप का हिस्सा बन गए। - इसके बाद वो एक कोरियोग्राफर बन गए। मशहूर फिल्ममेकर महेश भट्ट की फिल्मों में जूनियर असिस्टेंट की भूमिका अदा की। फिल्म 'ठिकाना' और 'काश' में उन्होंने जूनियर असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम किया। खुद का डांस स्कूल खोला - साल 1991 में अरशद ने इंडियन डांस कॉम्पिटिशन में जीत दर्ज कराई और फिर साल 1992 में अरशद ने वर्ल्ड डांस चैंपियनशिप में चौथा स्थान प्राप्त किया। इसके बाद अरशद ने खुद का डांस स्कूल खोला, जिसका नाम है ऑसम। - फिर अरशद को अपनी डांस अकादमी में एक स्टूडेंट से प्यार हो गया, जिसका नाम है मारिया गोरेटी। बाद में अरशद ने साल 1999 में मारिया से शादी कर ली। अरशद और मारिया के दो बच्चे हैं, बेटा जेक वारसी और बेटी जेन वारसी। - इसके बाद साल 1993 में अरशद ने फिल्म 'रूप की रानी चोरों का राजा' फिल्म में टाइटल सॉन्ग कोरियोग्राफ किया था। - 1993 में फिल्म 'तेरे मेरे सपने' से फिल्मों में अपने करियर का आगाज किया। मशहूर अदाकारा जया बच्चन ने उन्हें इस फिल्म में काम करने का ऑफर दिया था। मुन्नाभाई ने दिलाई पहचान - 2003 तक छुट-पुट फिल्मों में काम करने के बाद फिल्म 'मुन्नाभाई एमबीबीएस' ने उन्हें एक अलग पहचान दिलाई। संजय दत्त के साथ उन्होंने फिल्म में सरकिट की भूमिका निभाई। - अरशद वारसी ने इसके साथ छोटे पर्दे पर भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। बिगबॉस के पहले सीजन में अरशद होस्ट की भूमिका में नजर आए। - अरशद वारसी के कुल पांच किरदार ऐसे हैं जिनकी वजह से उन्हें लोग हमेशा याद रखना चाहेंगे। फिल्म 'मुन्ना भाई' में सर्किट का किरदार, 'लगे रहो मुन्ना भाई', 'सहर', 'गोलमाल' और उसकी सभी सीरीज 'इश्किया' और 'जॉली एलएलबी' में अरशद ने गजब का रोल अदा किया है। - अरशद वारसी को स्पोर्ट्स गाड़ियों का काफी शौक है, हाल ही में उन्होंने 'डुकाटी मॉन्सटर' खरीदी है जिसकी कीमत लगभग 8 लाख रुपये है। ये उनकी पहली स्पोर्ट्स बाइक नहीं है। - अरशद इससे पहले Indian Scout Bobber (कीमत करीब 13 लाख), Harley Davidson Dayna Softail (कीमत करीब 18 लाख) और Royal Enfield (कीमत करीब 2 लाख) की मोटरसाइकिल खरीद चुके हैं। ➡ मायापुरी की लेटेस्ट ख़बरों को इंग्लिश में पढ़ने के लिए www.bollyy.com पर क्लिक करें. ➡ अगर आप विडियो देखना ज्यादा पसंद करते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल Mayapuri Cut पर जा सकते हैं. ➡ आप हमसे जुड़ने के लिए हमारे पेज width='500' height='283' style='border:none;overflow:hidden' scrolling='no' frameborder='0' allowfullscreen='true' allow='autoplay; clipboard-write; encrypted-media; picture-in-picture; web-share' allowFullScreen='true'> '>Facebook, Twitter और Instagram पर जा सकते हैं. embed/captioned' allowtransparency='true' allowfullscreen='true' frameborder='0' height='879' width='400' data-instgrm-payload-id='instagram-media-payload-3' scrolling='no'> #arshad warsi #Happy Birthday #Bollywood Comedian हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article