Advertisment

बर्थडे स्पेशल: अमेरिका में पढ़े इस कॉमेडियन-ऐक्टर को मिल चुकी है डॉक्टरेट की उपाधि

author-image
By Sangya Singh
बर्थडे स्पेशल: अमेरिका में पढ़े इस कॉमेडियन-ऐक्टर को मिल चुकी है डॉक्टरेट की उपाधि
New Update

मशहूर कॉमेडियन वीरदास अपनी कॉमेडी की वजह से तो दर्शकों के बीच अपनी खास पहचान बना ही चुके हैं। साथ ही वो एक बेहतरीन ऐक्टर भी हैं। वीरदास आज अपना जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। उनका जन्म 31 मई 1979 को उत्तराखंड के देहरादून में हुआ था।

दुनिया के कई देशों से पढ़ाई कर चुके वीरदास ने लागोस, शिमला और दिल्ली में पढ़ाई की। उन्होंने अमेरिका के नॉक्स कॉलेज से अर्थशास्त्र और रंगमंच में ग्रेजुएशन किया है। इसके बाद बतौर कॉमेडियन अपने करियर की शुरुआत की।

इसके बाद साल 2007 में अपने फिल्मी करियर को शुरू किया। वीरदास 'गो गोआ गोन' , 'शादी के साइड इफेक्ट्स' , 'शिवाय', '31 अक्टूबर', 'रिवॉल्वर रानी' , 'मस्तीजादे' जैसी कई फिल्मों में काम कर चुके है। इस साल वीर दास 'नमस्ते लन्दन' और 'मुंबई सालसा' दो फिल्मों में नजर आए थे।

इसके अलावा वो कुछ टीवी सीरियल्स और वेब सीरीज में भी नजर आ चुके हैं। वीर नेटफ्ल‍िक्स के साथ काम करने वाले पहले भारतीय कॉमेडियन हैं। उन्होंने पिछले साल इसके साथ वेब सीरीज Abroad Understanding बनाई थी।

इंडिया के सबसे महंगे कॉमेडियन है वीर

वीर ने 100 से ज्यादा कॉमेडी नाटक लिखे और उनका मंचन किया है। वीर देश के सबसे महंगे कॉमेडियन्स में से एक हैं। उनकी कुल संपत्त‍ि 1.75 करोड़ डॉलर यानि 118 करोड़ रुपए बताई गई है। उनके शो के टिकट सबसे महंगे होते हैं। खबरों के मुताबिक वो सालभर में करीब एक करोड़ रुपए कमाते हैं।

वीरदास पहले ऐसे ऐक्टर-कॉमेडियन हैं जिन्हें डॉक्टरेट की उपाधि मिल चुकी है। उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड शिवानी माथुर से साल 2014 में शादी की थी। आपको बता दें, वीरदास जल्द ही फिल्ममेकर निखिल आडवाणी की अपकमिंग कॉमेडी फिल्म 'हसमुख' में काम करने वाले हैं।

#Vir Das #Happy Birthday #Actor Comedian
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe