बीजेपी सांसद सनी देओल को चुनाव आयोग का नोटिस, मांगा खर्च का ब्योरा

author-image
By Sangya Singh
New Update
बीजेपी सांसद सनी देओल को चुनाव आयोग का नोटिस, मांगा खर्च का ब्योरा

बॉलीवुड अभिनेता और गुरदासपुर से बीजेपी के सांसद सनी देओल को चुनाव आयोग ने नोटिस भेजा है। दरअसल, चुनाव आयोग ने सनी देओल से लोकसभा चुनाव में अपने खर्च का ब्योरा देने को कहा है। क्योंकि पता लगा कि उनका चुनावी खर्च 70 लाख रुपये की वैधानिक सीमा से अधिक था। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

गुरदासपुर जिला निर्वाचन अधिकारी-सह-उपायुक्त विपुल उज्ज्वल ने देओल को चुनाव खर्च खाते का ब्योरा देने के लिए नोटिस जारी किया। उज्ज्वल ने कहा, पता लगा कि उनका चुनावी खर्च 70 लाख से अधिक था। देओल ने गुरदासपुर सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी सुनील जाखड़ को 82,459 मतों के अंतर से हराया था।

उज्ज्वल ने चुनाव खर्च के आंकड़े पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया लेकिन आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि प्रारंभिक गणना के अनुसार, देओल का चुनावी खर्च 86 लाख रुपये पाया गया, दूसरे स्थान पर रहे कांग्रेस उम्मीदवार सुनील जाखड़ का खर्च 63 लाख है।

सनी दयोल के कानूनी सलाहकारों का कहना है कि उनके सांसद के चुनाव खर्च का हिसाब-किताब लगाने में चुनाव आयोग की टीम से चूक हुई है। चुनाव खर्च की जांच रहे ऑब्जर्वरों को सही खर्च की विस्तार से जानकारी दे दी जाएगी।

अगर किसी जीते हुए सांसद के बारे में ये साबित हो जाता है कि उसने 70 लाख से ज्यादा खर्च किया है तो उस पर सख्त कार्रवाई का प्रावधान है। यहां तक कि जीते हुए उम्मीदवार की सदस्यता रद्द कर दूसरे नंबर पर रहे उम्मीदवार को विजेता घोषित किया जा सकता है।

Latest Stories