Advertisment

BJP दिल्ली की महिलाओं और बच्चों को फ्री में दिखाएगी ‘The Kerala Story’

author-image
By Sarita Sharma
bjp_will_show_the_kerala_story_for_free_to_the_women_of_delhi
New Update

पूरे देश चर्चा का विषय बनी फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ (The Kerala Story) को देश के कई हिस्सों में जहां बैन करने की मांग की गई तो कहीं फिल्म को टैक्स फ्री किया गया. इन सभी खबरों से अलग हम एक नही खबर लेकर आए हैं. जिस खबर को सुनकर दिल्ली की महिलाओं का बेहद खुशी होगी. 

 

दिल्ली की महिलाओं को भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) की तरफ से फ्री में ‘द केरला स्टोरी’ फिल्म दिखाई जाने वाली है. जी हां दिल्ली की महिलाएं इस बहुचर्चित फिल्म का फ्री में लुफ्त उठा पाएंगी. इस फिल्म को दिल्ली प्रदेश की छात्राओं और महिलाओं के लिए फ्री कर दिया हैं. 

इस फिल्म को देखने के लिए आपको दिए गए नंबर पर सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे के बीच कॉल करके अपनी सीट बुक करवा सकते है. 

द केरला स्टोरी 5 मई को पूरे देश के सिनेमाघरों में रीलीज की गई. डायरेक्टर सुदीप्तो सेन (Sudipto Sen) की इसी फिल्म में अदा शर्मा (Adah Sharma) के साथ योगिता बिहानी (Yogita Bihani),  सिद्धि इडनानी (Siddhi Idnani), सोनिया बलानी (Sonia Balani) और देवदर्शिनी (Devadarshini) मुख्य भूमिका में हैं.   

#Yogita Bihani #Adah Sharma #The Kerala Story #Sonia Balani #Siddhi Idnani #BJP will show 'the Kerala Story' for free to the women of Delhi #Bharatiya Janata Party #Devadarshini
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe