Advertisment

काला हिरण शिकार केस: सलमान के लिए विदेश जाना हुआ मुश्किल, कोर्ट ने दिया ये आदेश

author-image
By Sangya Singh
New Update
काला हिरण शिकार केस: सलमान के लिए विदेश जाना हुआ मुश्किल, कोर्ट ने दिया ये आदेश

बॉलीवुड के दबंग सलमान खान की मुश्किलें खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही हैं। 1998 में शुरू हुए काला हिरण केस से जुड़ी एक नई खबर सामने आई है। जिससे सलमान की मुश्किलें और भी बढ़ गई हैं। जिसके बाद सलमान खान की फिल्मों को करोड़ों का नुकसान उठाना पड़ सकता है।

विदेश जाने के लिए लेनी होगी परमीशन

इस बार सुनवाई के दौरान जोधपुर कोर्ट ने ये आदेश दिया है कि सलमान खान जब भी भारत से बाहर जाएं उन्हें हर बार कोर्ट से परमीशन लेना पड़ेगा। जाहिर है ऐसे में सलमान खान की कई फिल्मों की शूटिंग पर प्रभाव पड़ सकता है। फिलहाल सलमान डायरेक्टर अली अब्बास जफर की फिल्म 'भारत' में बिजी हैं, जिसकी शूटिंग जल्द ही शुरू होने वाली है।

'भारत' के बाद शुरु होगी 'दबंग-3' और 'किक-2' की शूटिंग

आपको बता दें, 'भारत' के अलावा सलमान खान के पास 'दबंग 3' और 'किक 2' है। 'भारत' का शेड्यूल खत्म करने के बाद बाकी की दो फिल्मों पर काम शुरू होगा। बता दें कि 19 साल पुराने काला हिरण केस में सलमान खान दोषी करार दिए गए थे जिसके बाद उन्हें 5 साल की सजा सुनाई गई थी हालांकि 2 दिन जेल में रहने के बाद वो जमानत पर रिहा हो गए थे।

प्रियंका की जगह अब होंगी कटरीना

पिछले दिनों सलमान खान की 'भारत' काफी चर्चा में रही। फिल्म में पहले सलमान के अपोजिट प्रियंका थीं लेकिन दो दिन शूटिंग के बाद उन्होंने किनारा कर लिया। जिसके बाद प्रियंका की जगह कटरीना को साइन कर लिया गया।

कटरीना को फिल्म के लिए मिलेंगे 12 करोड़

कहा जा रहा है कटरीना को भी प्रियंका के बराबर फीस दी जा रही है। कटरीना एक फिल्म के 5-6 करोड़ चार्ज करती हैं, क्योंकि प्रियंका फिल्म के लिए 12 करोड़ ले रही थीं इसलिए कटरीना को भी इतने ही रुपये दिए जाएंगे।

Advertisment
Latest Stories