लंबे समय से चले आ रहे काला हिरण शिकार मामले में बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को राहत मिलेगी या सजा होगी ये तो 5 अप्रैल को ही पता चलेगा। इस केस में सलमान पर अगला फैसला अब 9 दिन बाद यानी 5 अप्रैल को सुनाया जाएगा। अगर सलमान खान दोषी साबित हो गए तो उन्हें कम से कम 6 साल की सजा हो सकती है।
गवाह के बयान को देखकर सलमान हुए भावुक
सलमान 4 जनवरी को कोर्ट में पेश हुए थे। पेशी के दौरान वो तकरीबन 35 मिनट तक कोर्ट में ही मौजूद रहे। सलमान के वकील ने चश्मदीद गवाह पूनमचंद की गवाही का वीडियो कोर्ट परिसर में चलाया था। गवाह के बयान को देखकर सलमान भावुक हो गए थे।
आपको बता दें, 1998 में जोधपुर में फिल्म 'हम साथ-साथ हैं' कि शूटिंग के दौरान सलमान पर काले हिरण के शिकार का आरोप लगाया गया था, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार भी किया गया था।
20 साल हो गए केस को
इसके अलावा पुलिस ने सलमान के कमरे से 22 सितंबर 1998 को एक रिवॉल्वर और राइफल भी बरामद की थी। वन विभाग के अधिकारी ललित बोड़ा ने इस मामले में लूणी पुलिस थाने में सलमान के खालाफ 15 अक्टूबर 1998 को केस दर्ज कराया था। हालांकि, इस केस को तकरीबन 20 साल हो गए हैं।
➡ मायापुरी की लेटेस्ट ख़बरों को इंग्लिश में पढ़ने के लिए www.bollyy.com पर क्लिक करें.
➡ अगर आप विडियो देखना ज्यादा पसंद करते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल Mayapuri Cut पर जा सकते हैं.
➡ आप हमसे जुड़ने के लिए हमारे पेज width='500' height='283' style='border:none;overflow:hidden' scrolling='no' frameborder='0' allowfullscreen='true' allow='autoplay; clipboard-write; encrypted-media; picture-in-picture; web-share' allowFullScreen='true'>
'>Facebook, Twitter और Instagram पर जा सकते हैं.embed/captioned' allowtransparency='true' allowfullscreen='true' frameborder='0' height='879' width='400' data-instgrm-payload-id='instagram-media-payload-3' scrolling='no'>