Advertisment

रिलीज हुआ 'भूमि' का फर्स्ट लुक खून से लथपथ है संजय दत्त का चेहरा

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
रिलीज हुआ 'भूमि' का फर्स्ट लुक खून से लथपथ है संजय दत्त का चेहरा

बॉलीवुड के संजू बाबा यानि संजय दत्त की जेल से रिहा होने के बाद पहली फिल्म 'भूमि' का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज हो गया है। सोशल मीडिया पर रिलीज हुए इस पहले पोस्टर में साइड से संजय दत्त का चेहरा दिखाई दे रहा है और उनके होठों से खून बह रहा है. संजय के चेहरे पर काले सफेद बालों वाली दाढ़ी भी दिखाई दे रही है। और लाल रंग में अंग्रेजी में बडे अक्षरों में 'भूमि' लिखा है. साथ ही फिल्म की रिलीज तारीख 22 सितंबर भी लाल रंग में लिखी है।

Advertisment

इस फिल्म को 'मेरीकॉम' और 'सरबजीत' जैसी बायोपिक को डायरेक्ट करने वाले ओमांग कुमार डायरेक्ट कर रहे है। इस फिल्म में संजय दत्त के साथ अभिनेत्री अदिति राव हैदरी भी है जो संजय की बेटी का किरदार निभा रही है। इसके अलावा फिल्म में शेखर सुमन, शरद केलकर भी अहम मुख्य भूमिका में हैं।

Advertisment
Latest Stories