/mayapuri/media/post_banners/7e0ebc5d957c2a6e08d9e356489e92ad24d0e9e728e6d3accd0423e66aca1ff6.jpg)
शाहरुख़ खान के साथ फिर बीएमसी ने सख्ती का रवैया अपनाया है और एक बार फिर उन्हें एक बड़ा झटका दे दिया है। जी हाँ बीएमसी के अधिकारियों की मौजूदगी में रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ऑफिस के एक हिस्से को तोड़ गिराया गया। वैसे हम आपको बता दें कि यह पहला मामला नहीं है। जब बीएमसी ने शाहरुख खान के साथ ऐसा कुछ किया हो। साल 2015 में महानगरपालिका ने शाहरुख खान के बांद्रा पश्चिम में मौजूद बंगले 'मन्नत' के बाहर बने रैंप को गौरकानूनी निर्माण करार देते हुए तुड़वा दिया था और इस बार शाहरुख के ऑफिस को तुड़वाया गया है।
गैर कानूनी थी शाहरुख की मंजिल
मिली जानकारी के मुताबिक शाहरुख के गोरेगांव के डीएलएच एनक्लेव की चौथी मंजिल के इस ऑफिस के जिस हिस्से को तुड़वाया गया वो गैर कानूनी तरीके से खड़ा किया गया था। जिसमे शाहरुख़ खान को काफी नुकसान भी हुआ है। बीएमसी की इस कार्रवाई में सोलर पैनल्स भी बर्बाद हो गए जो इसी ओपन एरिया में लगाए गए थे। रेड चिलीज के अधिकारियों के मुताबिक इन्हीं एनर्जी सेविंग पैनल्स के जरिये वीएफएक्स विभाग को ऊर्जा मिलती थी। अब जो भी सही गलती करेंगे तो भुगतना तो पड़ेगा ही ना ।