Advertisment

शाहरुख़ खान को बीएमसी का एक और बड़ा झटका

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
शाहरुख़ खान को बीएमसी का एक और बड़ा झटका

शाहरुख़ खान के साथ फिर बीएमसी ने सख्ती का रवैया अपनाया है और एक बार फिर उन्हें एक बड़ा झटका दे दिया है। जी हाँ बीएमसी के अधिकारियों की मौजूदगी में रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ऑफिस के एक हिस्से को तोड़ गिराया गया। वैसे हम आपको बता दें कि यह पहला मामला नहीं है। जब बीएमसी ने शाहरुख खान के साथ ऐसा कुछ किया हो। साल 2015 में महानगरपालिका ने शाहरुख खान के बांद्रा पश्चिम में मौजूद बंगले 'मन्नत' के बाहर बने रैंप को गौरकानूनी निर्माण करार देते हुए तुड़वा दिया था और इस बार शाहरुख के ऑफिस को तुड़वाया गया है।publive-image

Advertisment

गैर कानूनी थी शाहरुख की मंजिल

मिली जानकारी के मुताबिक शाहरुख के गोरेगांव के डीएलएच एनक्लेव की चौथी मंजिल के इस ऑफिस के जिस हिस्से को तुड़वाया गया वो गैर कानूनी तरीके से खड़ा किया गया था। जिसमे शाहरुख़ खान को काफी नुकसान भी हुआ है। बीएमसी की इस कार्रवाई में सोलर पैनल्स भी बर्बाद हो गए जो इसी ओपन एरिया में लगाए गए थे। रेड चिलीज के अधिकारियों के मुताबिक इन्हीं एनर्जी सेविंग पैनल्स के जरिये वीएफएक्स विभाग को ऊर्जा मिलती थी। अब जो भी सही गलती करेंगे तो भुगतना तो पड़ेगा ही ना ।

Advertisment
Latest Stories