Bobby Deol पढ़ रहे हैं मुगल कालीन इतिहास, आखिर क्यों?

author-image
By Sharad Rai
New Update
Bobby Deol पढ़ रहे हैं मुगल कालीन इतिहास, आखिर क्यों?

एक नजदीकी सूत्र की मानें तो बॉबी देओल आजकल किताबें पढ़ने में मशगूल हैं. किताबें भी इतिहास से जुड़े कथानकों की, जिनमे मुख्यतया मुगलिया- सल्तनत से जुड़ी हुई. भारतीय इतिहास के काल खंड में 17 वीं शदी की घटनाएं बॉबी को क्यों आकर्षित कर रही हैं इसकी वजह पता चला है कि बॉबी एक फिल्म में मुगलिया एम्परर औरंगजेब को पोट्रेट करने जा रहे हैं.खबर भी हैदराबाद के एक शूटिंग  स्टूडियो से आई है जहां बॉबी  शूटिंग कर लिए पहुच  चुके हैं. सेट पर भी बॉबी पहले पहुच गए हैं जहां उनको कैमरे के सामने औरंगजेब बनकर अभिनय करना है.

दक्षिण फिल्म इंडस्ट्री के सुपर स्टार पवन कल्याण की विशेष भूमिका वाली फिल्म "हरी हरा वीरा मल्लु" में बॉबी देओल नेगेटिव भूमिका में लीड रोल कर रहे हैं. बॉबी की भूमिका मुगल सल्तनत के कुख्यात बादशाह औरंगजेब को चित्रित करने की है. इस फिल्म के निर्देशक हैं क्रिश. बॉबी इस भूमिका को करने के लिए काफी उत्साहित हैं. 

वह कहते हैं- "जब मुझे पता चला 'हरी हरा' के बारे में और इस रोल औरंगजेब के बारे में मैंने खुद निर्देशक को संपर्क किया.वे पहले से ही जैसे मेरी ही तलाश में थे. मैं बहुत उत्साहित हूं इस भूमिका को करके." बताने वाली बात यह है कि पहले इस फिल्म में औरंगजेब की भूमिका के लिए अर्जुन रामपाल के चुनाव किया गया था. अर्जुन पहले रोल करने के लिए स्वीकृति दिए थे, बाद में डेट्स न होने का बहाना बोलकर साइड हो गए. एक खबर के मुताबिक इनदिनों के बॉयकॉट संस्कृति से डर कर अर्जुन ने फिल्म से दूरी किया था और अब बोर्ड पर बॉबी देओल आगए हैं.

वैसे, बॉबी देओल अब बहुत तैयारी करके काम करने में जुड़ने लगे हैं. इससे पहले वह वेब सीरीज "आश्रम" में अपनी भूमिका को करने के बहुत मेहनत किए थे. उनदिनों वह बाबा राम रहीम जैसे स्वामियों, सन्यासियों के बारे में किताबें व लेख पढ़ते हुए देखे जाते थे. अब वह औरंगजेब पर मेहनत कर रहे हैं. निश्चय ही एक बार फिर बॉबी सुर्खियां बनने वाले हैं.

Latest Stories