Advertisment

Animal: एनिमल में अपनी सीमित भूमिका पर Bobby Deol ने तोड़ी चुप्पी, कहा- 'काश मेरे पास और सीन्स होते...'

author-image
By Asna Zaidi
Animal: एनिमल में अपनी सीमित भूमिका पर Bobby Deol ने तोड़ी चुप्पी, कहा- 'काश मेरे पास और सीन्स होते...'
New Update

Bobby Deol Breaks Silence on His Limited Role In Animal: रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) स्टारर फिल्म एनिमल (Animal)  इस समय काफी ज्यादा लाइमलाइट में बनी हुई हैं. फिल्म में रणबीर की एक्टिंग के साथ-साथ बॉबी देओल (Bobby Deol) को भी दर्शक काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं. एनिमल में बॉबी के किरदार को लेकर काफी ज्यादा बज बना हुआ था लेकिन दर्शकों को निराशा हुई कि एक्टर को फिल्म में स्क्रीन पर सीमित समय मिला. इस बीच अब बॉबी देओल ने अपने किरदार को लेकर खुलासा किया हैं.

बॉबी देओल ने एनिमल में अपने कम सीन्स को लेकर किया खुलासा

आपको बता दें कि फिल्म एनिमल में बॉबी देओल ने विलेन की भूमिका निभाई हैं. फिल्म में उनका रोल सीमित समय के लिए ही था लेकिन उनकी बेहतरीन एक्टिंग के लिए दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स भी मिल रहा  हैं. इस बीच बॉबी देओल ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में इस बारे में बात करते हुए कहा, “यह भूमिका की लंबाई नहीं है, यह उस प्रकार का करेक्टरहै जिसमें बहुत अधिक सार है. मैं चाहता हूं कि मेरे पास और सीन्स हों, लेकिन जब मैंने फिल्म साइन की, तो मुझे पता था कि मेरे पास यही है. मेरे जीवन के उस मोड़ पर, मैं भगवान का आभारी था कि मुझे संदीप द्वारा यह भूमिका निभाने का मौका दिया गया. मुझे पता था कि मेरे पास केवल 15 दिन का काम है और मैं पूरी फिल्म के दौरान वहां नहीं रहूंगा. मुझे यकीन था कि लोग मुझ पर ध्यान देंगे, लेकिन मुझे कभी एहसास नहीं हुआ कि इतना प्यार, सराहना और स्नेह मिलेगा. यह वाह जैसा है! यह आश्चर्यजनक है''.

एनिमल में बॉबी देओल के किरदार को दर्शकों दे रहे है भरपूर प्यार

हालांकि बॉबी देओल का मानना है कि उनके एनिमल करेक्टर पर स्पिन-ऑफ की संभावना है. इस बारे में बात करते हुए एक्टरर ने कहा कि, “लोगों ने इस किरदार को इतना पसंद किया है कि इसका स्पिन-ऑफ होना चाहिए. यह इतना उत्साहजनक है कि लोग आपके काम की सराहना करते हैं और वे आपको वह किरदार निभाते हुए देखना चाहते हैं. यह अच्छा लगता है''. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस फिल्म में पहली बार रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना की जोड़ी नजर आई. यह फिल्म 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. बॉक्स ऑफिस पर 'एनिमल' की टक्कर विक्की कौशल की फिल्म 'सैम बहादुर' से हुई हैं.

Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe