/mayapuri/media/post_banners/055855cba777f91d84ac229ef1207bd63db5d47b9da4e5c57c75dd51f052d9e5.png)
Bobby Deol will not have any Dialogue in Animal: रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और बॉबी देओल (Bobby Deol) अपनी आने वाली फिल्म 'एनिमल' (Animal) को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं. हाल ही में दुबई में दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा पर फिल्म एनिमल की 60 सेकेंड की झलक दिखाई गई थी. फिल्म के ट्रेलर रिलीज से पहले बॉबी देओल के किरदार से जुड़ी ताजा जानकारी सामने आई है, जिसे सुनने के बाद फैंस एक्टर को उस अंदाज में देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं.
बिना बोले खौफ फैलाएंगे बॉबी देओल
/mayapuri/media/post_attachments/57df153c59d182818070025476e9990bf04f538390b1c8620ef5dfe4ca8f88ac.jpg)
आपको बता दें कि फिल्म एनिमल को रिलीज होने में महज 9 दिन बाकी हैं. फिल्म एनिमल में रणबीर कपूर दोहरी भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे तो वहीं बॉबी देओल एक मूक विलेन का किरदार निभा रहे हैं. जी हां, इस फिल्म में बॉबी देओल एक शब्द भी बोलते नजर नहीं आएंगे, फिर भी उनका डर पूरी फिल्म में नजर आएगा.
कल रिलीज होगा फिल्म एनिमल का ट्रेलर
/mayapuri/media/post_attachments/e3351828f02df28e8b4d1e5a1e87c9509a62802370252c05fe9684a1adcdf116.jpg)
दरअसल, हाल ही में फिल्म के डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा ने फिल्म के ट्रेलर की रिलीज डेट को शेयर किया था. उन्होंने इंस्टाग्राम पर रणबीर के साथ एक तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, “23 नवंबर को ट्रेलर”.यानी कल, गुरुवार 23 नवंबर को एनिमल का ट्रेलर रिलीज होने के लिए बिल्कुल तैयार हैं.
1 दिसंबर 2023 को रिलीज होगी एनिमल
/mayapuri/media/post_attachments/4715271894a93b1c3985fa19b5912ab03da0c75590b822a2f468e6a4ecb0dec7.jpg)
फिल्म में अनिल कपूर रणबीर के पिता का किरदार निभाने जा रहे हैं. वहीं, रश्मिका रणबीर की पत्नी गीतांजलि का किरदार निभाएंगी. बॉबी देओल खतरनाक अवतार में नजर आएंगे. संदीप रेड्डी वांगा द्वारा निर्देशित फिल्म 'एनिमल' 1 दिसंबर को रिलीज हो रही है. फिल्म की टक्कर विक्की कौशल की 'सैम बहादुर' से है.
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/07/cover-2666-2025-11-07-21-07-03.png)