'बॉबी डार्लिंग' ने पति रमणिक पर लगाया घरेलू हिंसा का आरोप

author-image
By Mayapuri Desk
'बॉबी डार्लिंग' ने पति रमणिक पर लगाया घरेलू हिंसा का आरोप
New Update

बॉलीवुड कलाकार बॉबी डार्लिंग ने पति और भोपाल के बिल्डर रमणिक शर्मा सास राजकुमारी शर्मा और देवर ललित शर्मा के खिलाफ घरेलू हिंसा और धोखाधड़ी की शिकायत की है। उन्होंने पति पर अननेचुरल सेक्स करने का आरोप लगाया है। बॉबी ने यह शिकायत दिल्ली के शालीमार बाग़ ठाणे में की थी। वहां से शिकायत मध्य प्रदेश के कोलार ठाणे पहुंची। बॉबी का आरोप है की सेक्स चेंज करने के बाद भी रमणिक उनके साथ अननेचुरल सेक्स करना चाहता था। तंग आकर वह घर से बिना बताये निकल गयी वह आठ घंटे एयरपोर्ट के शौचालय में छिपी रही उधर रमणिक का कहना है की उनकी 10 करोड़ की प्रॉपर्टी को लेकर बॉबी नौटंकी कर रही है। शादी के दो महीने बाद पता चला की बॉबी नशा करती है। अस्पताल ले जाने पर जानकारी मिली के वह नशे की आदि है। 20 अगस्त को बॉबी घर से दो लाख की ज्वेलरी और दो लाख रूपए लेकर लापता हो गयी। इसकी गुमशुदगी उसी दिन मैंने कोलार थाने में दर्ज करायी थी। रमणिक का कहना है की वह मुझे धमकाने के लिए अभिनेता सैफ अली खान के नाम का सहारा ले रही है।

हबीबगंज के सीएसपी भूपेंदर सिंह के मुताबिक, बॉबी की शिकायत की जाँच की जा रही है। बॉबी ने शिकायत के मुताबिक, वह कुछ दिन पहले संपति खरीदने गयी थी। वहां उन्हें पता चला की उनका खाता खली है पति, सास और देवर ने बैंक में जमा उनकी एफडी व बचत खाते से रूपए निकल लिए है।

#bobby darling
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe