स्क्रीन एंड स्टेज सिनेमा अवार्ड 2023 में सुपरस्टार खेसारी लाल यादव का जलावा दिखा. अपनी एक्टिंग और सिंगिंग के लिए मशहूर खेसारी को बेस्ट एक्टर और सिंगर के अवार्ड से नवाजा गया है. इस शो में भोजपुरी फिल्म का भी जलवा रहा. जिसके लिए खेसारी लाल यादव को सर्वश्रेष्ठ कलाकार का सम्मान भी मिला है. भोजपुरी फिल्म बोल राधा बोल का इस शो में बोलबाला रहे. फिल्म को अलग अलग श्रेणी में पांच अवार्ड से नवाजा गया है. निर्माता विजय कुमार यादव की भोजपुरी फिल्म को बेस्ट फिल्म, बेस्ट एक्टर, बेस्ट मेल सिंगर, बेस्ट कैमरामैन, बेस्ट कॉमेडियन के पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है. फिल्म के निर्माता विजय कुमार यादव इस उपलब्धि से बेहद ही खुश है. उन्होंने कहा कि ऐसे पुरस्कार मिलने से हमें और अच्छा काम करने की प्ररेणा मिलती है. शो में बोल राधा बोल को पांच अवार्ड मिले है जिसकी खुशी में बयां नहीं कर पा रहा हूँ. ये ऑडियंस का प्यार ही तो है कि बोल राधा बोल 2022 की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई थी. खेसारी लाल यादव ने हर बार की तरह इस बार भी फिल्म में कई एक्सप्रेरिमेंट किए. जो दर्शकों को पसंद भी आया.
अवार्ड की पूरी लिस्ट
बेस्ट फिल्म बोल राधा बोल, बेस्ट एक्टर खेसारी लाल यादव-बोल राधा बोल, बेस्ट मेल सिंगर खेसारी लाल यादव-बोल राधा बोल, बेस्ट कैमरामैन आरआर प्रिंस-बोल राधा बोल, बेस्ट कॉमेडियन संजय वर्मा-बोल राधा बोल, बेस्ट क्रिटिक हीरो दिनेश लाल यादव (नाच बैजू नाच), बेस्ट डायरेक्टर राजकुमार पांडे -ससुरा बड़ा सतावेला, सपोर्टिंग एक्टर संजय पांडे-ससुरा बड़ा सतावेला , आर्ट डायरेक्टर नज़ीर शेक- ससुरा बड़ा सतावेला, बेस्ट फीमेल एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे-आशिक, बेस्ट लिरिक्स स्वर्गीय श्याम देहाती-आशिक, बेस्ट फीमेल सिंगर प्रियंका सिंह-डोली सजाके रखना, बेस्ट डेब्यू हीरोइन-गरिमा दीक्षित-दीदिया के देवर दिल लेगाईल, बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर मधुका आनंद-दीदीया के देवर दिल लेगाईल, बेस्ट एडिटर- जीतू सिंह, बेस्ट विलेन एक्टर- देव सिंह-जय शंभु,बेस्ट वीवर्स हीरो- प्रदीप पाण्डेय चिंटू, बेस्ट डांस डायरेक्टर कानू मुखर्जी- दीदिया के देवर दिल लेगयील)
अवार्ड शो में चार चांद लगाने के लिए पूरी इंडस्ट्री कोलकाता के स्टेडियम में मौजूद थी. यह माही श्रीवास्तव ने अंकुश राजा के साथ मिलकर स्टेज पर खूब ठुमके लगाए. कोलकाता के नेताजी इंडोर स्टेडियम में बॉलीवुड एक्टर गोविंदा ने खेसारी लाल यादव को अवार्ड देकर बेहतरीन गायकी के लिए सम्मानित किया. वहीं अवार्ड शो में मौजूद दर्शकों ने जमकर खेसारी को प्रोत्साहित किया और उनके नाम से पूरा स्टेडियम गूंज उठा. उनके अवार्ड जीतने से फैंस काफी खुश नजर आए. खेसारी ने भी सभी का शुक्रिया अदा किया.