/mayapuri/media/post_banners/8a23267a3ebbbda08dbc995c78fb0f26e7c5b5ebd9e34b9a5f097fc97d738565.jpg)
Year Ender 2022: साल 2022 का आखिरी महीना दिसंबर शुरु हो चुका हैं. ऐसे में ये महीना भी हर महीने की तरह जल्दी ही बीत जाएगा फिर होगी नए साल की शुरुआत यानी साल 2023 (Year 2023) की. वहीं साल 2022 आम लोगों के साथ-साथ बॉलीवुड इंडस्ट्री के लिए भी काफी उतार-चढ़ाव वाला रहा हैं. बॉलीवुड में ऐसी कई फिल्में बनी जो काफी सुपरहिट रही वहीं कई फिल्में बड़े बजट की होने के बावजूद फ्लॉप साबित हुई. यहीं नहीं बॉलीवुड में कई फिल्में ऐसी थी जिन्हें रिलीज से पहले ही बड़े विवादों से गुजरना पड़ा. ऐसे में आज हम आपके लिए लेकर आए साल 2022 के बॉलीवुज कंट्रोवसर्सीज (bollywood 2022 controversy) के बड़े मुद्दों के बारे में बताने जा रहे हैं जोकि चर्चा का विषय बने रहे.
1. द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files)
/mayapuri/media/post_attachments/1d7b5a33bd894579139b00430e6e6c59da847a2986dd6451797fc6338c46b009.jpg)
इस साल 11 मार्च 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज हुए फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) पुरे साल विवादों से घिरी रही. वहीं हाल ही में द कश्मीर फाइल्स एक बार फिर विवादों का हिस्सा बनी. इजराइली डायरेक्टर नादव लैपिड ने आईएफएफआई 2022 के समापन समारोह में इस फिल्म को वल्गर और प्रोपेगेंडा बताकर इस विवाद को फिर से उजागर कर दिया था.
2. रणवीर सिंह (Ranveer SIngh)
/mayapuri/media/post_attachments/31aca8c4df69695d7459378c0f1513f156d432b793cbff82d0abcf629b12402f.jpg)
बॉलीवुड सुपरस्टार रणवीर सिंह (Ranveer SIngh) का बिना कपड़ों वाला फोटोशूट भी इस साल सुर्खियों का विषय बना रहा। एक फेमस मैगजीन के लिए कराए गए रणवीर के इस न्यूड फोटोशूट पर काफी बवाल हुआ था। इतना ही नहीं रणवीर सिंह की इस फोटोशूट के चलते काफी आलोचना भी हुई थी। यही नहीं इस फोटोशूट के लिए रणवीर सिंह के खिलाफ FIR भी दर्ज हुई थी.
'काली' पोस्टर (Kaali Poster)
/mayapuri/media/post_attachments/17d1384536fa97600206e3f565558f5235e7851beac8f54c9d797a71b636f481.jpg)
साल 2022 में डॉक्यूमेंट्री 'काली' के पोस्टर को लेकर काफी विवाद हुआ था. इस डॉक्यूमेंट्री की डायरेक्टर लीना मणिमेकलाई ने 'काली' का पोस्टर शेयर किया था. इस पोस्टर में दिखाया गया था कि काली के रूप में एक लड़की सिगरेट पीती नजर आ रही है, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर काफी विवाद शुरू हो गया. इसके बाद लीना के खिलाफ हरिद्वार में हिंदू धर्म की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का मामला दर्ज होने की भी जानकारी सामने आई थी.
'ब्रह्मास्त्र' (Brahmastra)
/mayapuri/media/post_attachments/3521432a4525e1e588b60d9c517e063388c8ecbffb46e7542d7fe1a434df2fde.jpg)
रणबीर कपूर की 'ब्रह्मास्त्र' इस साल की सुपरहिट फिल्मों की लिस्ट में शामिल होने वाली फिल्म रही हैं। लेकिन फिल्म के एक सीन को लेकर काफी विवाद हुआ था। दरअसल, 'ब्रह्मास्त्र' के ट्रेलर के दौरान एक सीन में दिखाया गया था कि रणबीर जूते पहनकर मंदिर की घंटी बजाते नजर आ रहे हैं, इस सीन को लेकर काफी बवाल भी हुआ था, हालांकि फिल्म के डायरेक्टर अयान मुखर्जी ने इस बात पर सफाई दी थी जिसके बाद इस विवाद को खत्म करने का प्रयास किया गया.
लाल सिंह चड्ढा (Laal Singh Chaddha)
/mayapuri/media/post_attachments/dabdac574871704008101e079728b617d7f63f0c27bbfb5cc9973b6519b47b4f.jpg)
आमिर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' इस साल काफी सुर्खियों में रही. फिल्म में एक विकलांग लड़के को भारतीय सेना के एक सैनिक के रूप में दिखाए जाने पर काफी विवाद हुआ था. इतना ही नहीं फिल्म में आमिर खान का एक डायलॉग दिखाया गया है, जिसमें वह कहते हैं कि मेरी मां का मानना है कि पूजा पाठ मलेरिया की तरह है जोकि दंगे करवाते है. वहीं इसको लेकर फिल्म पर हिंदू धर्म की भावनाओं को आहत करने का आरोप भी लगा गया था.
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/03/cover-2661-2025-10-03-18-55-14.png)