रहस्य व रोमांच प्रधान फिल्म ‘होटल मर्डर केस’ में पुलिस इंस्पेक्टर शमशाद शेख का किरदार निभाकर सूर्खियां बटोर रहे है बॉलीवुड अभिनेता अभिजीत सिन्हा By Mayapuri 06 Nov 2022 | एडिट 06 Nov 2022 13:30 IST in ताजा खबर New Update Follow Us शेयर बहुमुखी प्रतिभा के धनी कलाकार अभिजीत सिन्हा इन दिनों अपनी नई हिंदी फीचर फिल्म ‘‘होटल मर्डर केस’’ को लेकर सूर्खियों में हैं, जो कि जल्द ही प्रदर्शित होने वाली है। बिहार की पृष्टभूमि पर आधारित एक सस्पेंस थ्रिलर वाली फिल्म ‘‘होटल मर्डर केस’’ छोटे बजट की फिल्म है, जिसे बोधगया, बिहार में फिल्माया गया है. अस्सी मिनट की अवधि की इस फिल्म में अभिजीत सिन्हा ने इंवेस्टीगेटिव आफिसर शमशाद शेख की मुख्य भूमिका निभाई है। इसके अलावा इस फिल्म में पटना रंगमंच और भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के कई मंजे हुए कलाकार हैं. फिल्म को ज्यादा से ज्यादा दर्शकों तक पहुॅचाने के मकसद से निर्माता नवीन सिन्हा ने इसे यूट्यूब चैनल पर छह नवंबर को शाम छह बजे से स्ट्रीम करने की योजना बनायी है। फिल्म ‘होटल मर्डर केस’ की कहानी के केंद्र में बिहार में स्थित बोधगया शहर है, जो कि देश विदेश के पयर्टकों के लिए एक अद्भुत शहर है। लोग दूर सुदूर से यहाँ घूमने आते हैं। एक हसीन जोड़ा भी शहर के आलिशान होटल में ठहरता है। यह आम बात है। एक दिन दोनों देर रात नशे की हालत में होटल वापस आते हैं और सीधे रेस्टोरेंट में पहुँचते है। वेटर को खाने का आर्डर देते हैं, मगर जब वेटर खाना लेकर आता है, तो वेटर को दोनों अपने टेबल पर मृत मिलते है. इन दोनों की मौत से रहस्य बढ़ जाता है. सवाल उठते हैं कि इनकी मौत कैसे हुई? क्या किसी ने इनका कत्ल किया है? पर खून बहा नहीं, शरीर पर चोट के निशान भी नहीं है। कहीं खून भी नहीं बहा, कोई वार नहीं। आखिर इन्हंे किसने, कब और कैसे मारा ? यह दोनों हैं कौन? इनके बीच रिश्ता क्या था ? आखिर कौन इनकी जान का दुश्मन था ? होटल के वेटर से सूचना मिलने पर जांच करने के लिए पुलिस इंस्पेक्टर शमशाद शेख पहुँचते हैं और फौरन अपनी टीम के साथ तफ्तीश शुरू करते हैं। शहर के चर्चित होटल में इस तरह की रहस्मय कत्ल पुलिस विभाग के लिए बहुत चिंता की वजह थी। इसकी खास वजह यह थी कि देश विदेश के हजारों सैलानियों का जत्था उस वक्त शहर में मौजूद था। इंस्पेक्टर शमशाद शेख की पहचान शहर में कानून व्यवस्था बनाए रखने वाले सख्त अफसर के रूप में होती है. शमशाद शेख की तफ्तीश से मरने वाले की शिनाख्त मोहिनी और रोहित के रूप में होती है, जिनकी हाल ही में शादी हुई थी, पर इनकी आपस में शादी नहीं हुई थी. हकीकत में मोहिनी अपने पति नवनीत को धोखा दे रही थी, जो एक जमाने में उसका प्यार था, वहीं रोहित की शादी भी अलगाव के कगार पर थी. वह भी अपनी पत्नी स्मृति को धोखा दे रहा था. पर अहम सवाल था कि मोहिनी और रोहित की मौत से किसको फायदा था? आखिर कौन दोनों को मार सकता था? इन्हें मारने का मौका कातिल को कब मिला? यह दो मौतें कैसे हुईं? क्या शमशाद इस रहस्यमयी मौत के तह तक पहुंच पाएंगे? क्या वह कातिल को सजा दिला पाएंगे? फिल्म ‘‘होटल मर्डर केस’’ में इंवेस्टीगेटर पुलिस इंस्पेक्टर शमशाद शेख का किरदार निभाने वाले अभिनेता अभिजीत सिन्हा रंगमंच, टेलीविजन, फिल्म, लघु फिल्म, वेब श्रृंखला, कॉर्पोरेट फिल्मों में अभिनय कर अपनी एक अलग पहचान बना चुके हैं. मूलतः पटना, बिहार में जन्में व परवरिश पाने वाले अभिजीत सिन्हा एमबीए की पढ़ाई करने के मंुबई, महाराष्ट्र आए थे. एमबीए की पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने कॉर्पोरेट जगत में 11 वर्षों तक काम किया. 2013 के अंत में वह मनोरंजन उद्योग से जुड़ गए. उन्होंने बैरी जॉन एक्टिंग स्कूल से बैरी जाॅन से अभिनय में औपचारिक प्रशिक्षण प्राप्त किया. फिर वह नादिरा बब्बर के ‘एकजूट थिएटर ग्रुप’ से जुड़कर थिएटर करना शुरू किया. बाद में वह टीवी इंडस्ट्री से जुड़ गए. अभिजीत सिन्हा ने सिर्फ नाटकों या टीवी सीरियलों में ही अभिनय नहीं किया, बल्कि उन्होंने चार बॉलीवुड फिल्मों में भी अभिनय किया. टीवी धारावाहिक -‘‘हम है ना‘‘ में नेगेटिव किरदार दुर्योधन सिंह और ‘‘बेहद‘‘ में इंस्पेक्टर शिंदे के किरदार में अभिजीत सिंह को काफी पसंद किया जा चुका है. उनको कलाकार के तौर पर पहचान दिलाने का श्रेय क्राइम पैट्रोल, सावधान इंडिया,कोड रेड, क्राइम अलर्ट, होशियार, मशाल, 24 सीजन-2, अनजान, सी आई डी जैसे लोकप्रिय क्राइम टीवी सीरियलों को जाता है, जिनमें उन्होंने पुलिस आॅफिसर के किरदार निभाए. वैसे दूसरे कलाकारों की भंाति अभिजीत सिन्हा ने भी अब तक हर तरह के किरदार निभाते नजर आ चुके है. उन्होंने जहाँ कई सकरात्मक किरदार निभाए, वहीं कई नेगेटिव किरदार भी निभाए. वह कॉमेडी सीरियल ‘‘तू मेरे अगल बगल है‘‘ में काॅमेडी करते हुए भी नजर आ चुके हैं. इसके अलावा उन्होंने लघु फिल्मों, वेब श्रृंखला, कॉर्पोरेट फिल्मों और विज्ञापनों जैसे कई अन्य प्रारूपों में भी अभिनय किया है. 2017 में उन्होंने लेखन, निर्माण व निर्देशन के क्षेत्र में कदम रखते हुए अपनी प्रोडक्शन कंपनी ‘‘यूफोरिया फिल्म्स’’ की स्थापना की. अब तक 9 लघु फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं. उनकी 7 फिल्मों ने कई अंतरराष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीते हैं. हाल ही में उन्होंने एक कॉमेडी सीरीज का भी निर्देशन किया है अभिजीत सिन्हा अब तक इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में पुरस्कृत कई लघु फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं. ‘जय माता दी’ में एक छोटी सी भूमिका से ले कर ‘टू माय ब्रदर’ में नेगेटिव भूमिका और ‘लिटिल गॉडफादर’ में अपाहिज पिता की भूमिका में दर्शकों और फिल्म फेस्टिवल ज्यूरी का भरपूर समर्थन बटोर चुके हैं. अभिजीत सिन्हा को लघु फिल्म लिटिल गॉडफादर के लिए ‘‘बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर और बेस्ट करेक्टर एक्टर अवाॅर्ड ‘‘ से नवाजा जा चुका है. 2019 में उन्हें मीडिया क्राफ्ट ऑफ इंडिया के तरफ से ‘‘ एक्टर ऑफ दी ईयर एक्सीलेंस अवाॅर्ड ‘‘ से सम्मानित किया गया है. अभिनय, निर्देशन, लेखन और प्रोडक्शन के अलावा अभिजीत सिन्हा को गीत व कविताएं लिखने का भी शौक है. अब वह फिल्म ‘होटल मर्डर केस’ में अभिनय कर चर्चा में है. #Abhijit Sinha #Hotel Murder Case हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article