बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन ने फिल्म 'रेड' में अपने बेहतरीन और दमदार अभिनय से लोगों का दिल जीत लिया है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर ली है। 'रेड' से पहले अजय देवगन की फिल्म 'गोलमाल अगेन' भी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई थी। इन दिनों अजय देवगन को अपनी फिल्म 'रेड' के लिए हर तरफ तारीफें ही सुनने को मिल रही हैं।
हाल ही में अजय देवगन ने एक बातचीत के दौरान 1000 करोड़ की कमाई करने वाली फिल्म 'बाहुबली' पर बड़ी बात कही है। एक इंटरव्यू के दौरान जब अजय देवगन से डिजिटल माध्यम के तेजी से बढ़ने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'इस डिजिटल युग में अच्छी फिल्में बनाना बेहद जरूरी हो गया है। अगर आप चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा दर्शक फिल्म को थिएटर में जाकर देखें तो इसके लिए अब बेहतरीन फिल्में बनानी होंगी। फिल्में ऐसी होनी चाहिए जिसे बड़े पर्दे पर देखकर ही अनुभव किया जाए'।
आगे अजय देवगन ने कहा कि, 'डिजिटल कितना भी आगे क्यों ना बढ़ जाए लेकिन सिनेमा हॉल तो कभी खत्म नहीं होंगे। अब आपको कोई भी फिल्म बनाने से पहले ये सोचना होगा कि आप क्या बना रहे हैं। अब हमें 'बाहुबली' जैसी फिल्में बनानी होंगी, क्योंकि 'बाहुबली' जैसी फिल्म को आप डिजिटल पर देखकर कभी फील नहीं कर सकते। ऐसी फिल्म को देखने के लिए आपको थिएटर जाना ही होगा। यही वजह है कि 'बाहुबली' ने इतना अच्छा बिजनेस किया'।
फिल्ममेकर के पास साफ-सुथरा विजन होना चाहिए
'अच्छी और बड़ी फिल्म बनाने के लिए पैशन होना बहुत जरूरी है। कोई भी डायरेक्टर-प्रोड्यूसर फिल्म बनाते समय ये ना सोचें कि फिल्म बनाने में खर्च कितना होगा, नुकसान कितना होगा, तब जाकर 'बाहुबली' जैसी फिल्म बनेगी'। उन्होंने कहा, 'ये काम सिर्फ राजामौली जैसे निर्देशक ही कर सकते हैं, जो अपने 4 से 5 साल सिर्फ एक फिल्म बनाने में लगा देते हैं। फिल्ममेकर के पास साफ-सुथरा विजन होना चाहिए, ये नहीं सोचना चाहिए कि एक फिल्म बनाने में इतने साल लग जाएंगे और इतने समय में तो वो और ज्यादा पैसे कमा लेंगे'।
➡ मायापुरी की लेटेस्ट ख़बरों को इंग्लिश में पढ़ने के लिए www.bollyy.com पर क्लिक करें.
➡ अगर आप विडियो देखना ज्यादा पसंद करते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल Mayapuri Cut पर जा सकते हैं.
➡ आप हमसे जुड़ने के लिए हमारे पेज width='500' height='283' style='border:none;overflow:hidden' scrolling='no' frameborder='0' allowfullscreen='true' allow='autoplay; clipboard-write; encrypted-media; picture-in-picture; web-share' allowFullScreen='true'>
'>Facebook, Twitter और Instagram पर जा सकते हैं.
embed/captioned' allowtransparency='true' allowfullscreen='true' frameborder='0' height='879' width='400' data-instgrm-payload-id='instagram-media-payload-3' scrolling='no'>