/mayapuri/media/post_banners/c3c3c229f7f553ff8d95c0807e46e162c73add066e92d04cbee0a133f11df570.jpg)
जैसा कि सब जानते है कि इमरान हाशमी के गाने हमेशा सुपरहिट ही होते है। इसी के चलते इमरान हाश्मी और हिमेश रेशमिया की जोड़ी ने बेहद सुपरहिट गाने दिए है। इस जोड़ी का सबसे सुपरहिट गाना 'झलक दिखला जा गाना' अपने समय का बेहद धमका मचाने वाला गाना था। यह गाना काफी लोकप्रिय भी रहा था। अगर गाने की बात करें तो यह गाना उस समय हर किसी की जुबान पर बना हुआ था। इसी के चलते इन दोनों की जोड़ी ने इस गाने को नए अंदाज में लाए है। इस गाने के नए रुप को लोगों द्वारा बेहद पसंद भी किया जा रहा है। गाने के रिलीज होतेे ही पूरे सोशल मीडिया पर यह गाना वायरल हो गया है।
यह गाना इमरान हाशमी की आने वाली 'द बॉडी' फिल्म का है। सूत्र बता रहे है कि इमरान हाश्मी और ऋषि कपूर की आने वाली क्राइम थ्रिलर फिल्म 'द बॉडी' का पहला 'झलक दिखला जा' गाना है, जो रिलीज हो चुका है। अगर गाने की बात की जाए तो इस गाने में एक बार फिर से वही जबरदस्त म्यूजिक है। जो आपको नाचने पर मजबूर कर देगा।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस गाने में हिमेश रेशामिया ने अपनी आवाज दी। मगर गाने का संगीत तनिष्क बाग्ची द्वारा दिया गया है। फिल्म की बात करें को यह फिल्म 13 दिसंबर को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होगी।
मायापुरी की लेटेस्ट ख़बरों को इंग्लिश में पढ़ने के लिए www.bollyy.com पर क्लिक करें.'>Facebook, Twitter और Instagram पर जा सकते हैंembed/captioned' allowtransparency='true' allowfullscreen='true' frameborder='0' height='879' width='400' data-instgrm-payload-id='instagram-media-payload-3' scrolling='no'>