/mayapuri/media/post_banners/b45a93cc4b7738023add52a31a79be928b38b4fa4ed23e73c44c891fb69ac66d.jpg)
बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म सुपर 30 की शूटिंग में बिजी हैं। लेकिन एक और वजह है जिससे इन दिनों वो खबरों में छाए हैं। हाल ही में ऋतिक रोशन ने 4 करोड़ रुपये में एस्टन मार्टिन की रैपिड एस कार खरीदी है। आपको बता दें कि दिल्ली में इस कार की कीमत 3.8 करोड़ रुपये है।
ऋतिक ने एस्टन मार्टन का सिल्वर कलर पसंद किया जो उन पर काफी सूट भी कर रहा है। बता दें की बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह ने भी पिछले साल एस्टन मार्टिन खरीदी थी। रणवीर की गाड़ी वाइट कलर की है तो ऋतिक की ग्रे शेड में पर दोनों ही गाडि़यों का कलर अपने मालिकों पर सूट करता है। /mayapuri/media/post_attachments/bb161004d96695ce3ac8532b49c9aa29ac3adf55247612ebdebe2bec214d09c8.jpg)
सिर्फ 4 सेकंड में ही 100 की स्पीड पकड़ लेती है ये कार
बता दें कि एस्टन मार्टिन का रैपिड एस इंडिया में सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल है। रैपिड एस कार 6.0 लीटर वाले V12 इंजिन के साथ आती है, जो कि 552 बीएचपी की पावर के साथ 620 एनएम का टार्क जेनरेट करता है। इसमें 8 ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन गियर हैं। रैपिड एस सिर्फ 4 सेकंड में ही 100 की स्पीड पकड़ लेती है। इसकी मैक्सिमम स्पीड 327 किमी प्रति घंटा है। /mayapuri/media/post_attachments/7ee04da330bf8cc3da69c6b576c52feb17b092fb825a54953f83a69fff8cf24a.jpg)
बता दें की ऋतिक के पास अपना अच्छा खासा कारों का कलेक्शन है। ऋतिक ने भले ही नई एस्टन मार्टिन खरीद कर उसे भी अपना बना लिया हो पर इसके अलावा ऋतिक की और भी कारें हैं जो उन्हें बहुत प्यारी हैं। ऋतिक के पास रॉल्स रायस घोस्ट, पोर्शे साएने टर्बो एस और रेंज रोवर वोग जैसी काफी बड़ी-बड़ी कारें हैं। /mayapuri/media/post_attachments/f82e405c1d249d5407250a96f719c6b9598139fd6c782998de580d831807b216.jpg)
मालूम हो कि ऋतिक के पास मर्सिडीज कार के भी दो मॉडल हैं मर्सिडीज मैबेक और मर्सिडीज बेंज। इन सभी गाडि़यों में बेहद अच्छे फीचर्स हैं और ये गाडि़यां काफी लग्जरी भी हैं। फिलहाल ऋतिक अपनी नई गाडी़ एस्टन मार्टिन को लेकर चर्चा में हैं और उसमें सैर कर रहे हैं।
➡ मायापुरी की लेटेस्ट ख़बरों को इंग्लिश में पढ़ने के लिए www.bollyy.com पर क्लिक करें.
➡ अगर आप विडियो देखना ज्यादा पसंद करते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल Mayapuri Cut पर जा सकते हैं.
➡ आप हमसे जुड़ने के लिए हमारे पेज width='500' height='283' style='border:none;overflow:hidden' scrolling='no' frameborder='0' allowfullscreen='true' allow='autoplay; clipboard-write; encrypted-media; picture-in-picture; web-share' allowFullScreen='true'>
'>Facebook, TwitterऔरInstagram पर जा सकते हैं.
embed/captioned' allowtransparency='true' allowfullscreen='true' frameborder='0' height='879' width='400' data-instgrm-payload-id='instagram-media-payload-3' scrolling='no'>
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/10/cover-2662-2025-10-10-20-51-32.png)