जानिए कौन-से बॉलीवुड एक्टर है इस दशक के सबसे से Sexy पुरुष?

author-image
By Hasmine saifi
जानिए कौन-से बॉलीवुड एक्टर है इस दशक के सबसे से Sexy पुरुष?
New Update

बॉलीवुड के मशहूर एक्टर रितिक रोशन एशियाई के इस दशक के सबसे सेक्सी पुरुष है। इस बात का खुलासा ब्रिटिश के साप्ताहिक समाचार-पत्र ‘ईस्टर्न आई’ की और से जारी की वार्षिक ‘सेक्सिएस्ट एशियन मेल’ रैंकिंग से पता चलता है। जिसमें एक्टर रितिक रोशन का नाम सबसे उपर है।

जानिए कौन-से बॉलीवुड एक्टर है इस दशक के सबसे से Sexy पुरुष?आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बुधवार को लंदन में एक ऑनलाइन सर्वेक्षण के अनुसार बॉलीवुड एक्टर रितिक रोशन को इस दशक के सबसे सेक्सी एशियाई पुरुष चुना है। हाल में रितिक रोशन ने वॉर और सुपर 30 जैसी सुपरहिट फिल्में दी है। इसी के चलते उन्हें अब सबसे सेक्सी एशियाई पुरुप की उपाधि मिल गई है। रितिक का चयन दुनियाभर के फिल्म प्रशंसकों के वोटों, और सोशल नेटवार्किंग साइटों पर चर्चा के उनके साइटों पर व्यापक प्रभाव के आधार पर हुआ है।

क्या रहा रितिक का रिएक्शन

इसी के चलते एक्टर रितिक रोशन ने दोहरी सफलता को हासिल कर लिया है। क्योंकि उन्होंने पिछले 10 सालों के लिए जारी समग्र रैकिंग में भी शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है। अपनी खुशी को जाहिर करते हुए रितिक रोशन ने कहा है कि में सभी की दिल से धन्यवाद करना चाहता हूं। जिन्होंने मुझे इस काबिल समझा और वोट दिया। मैं अभिभूत हूं।’  रितिक ने आगे कहा कि “चीजों के बड़े परिदृश्य में महज एक व्यक्ति का रूप प्रासंगिक नहीं होता है। मैं लोगों को उनके देखने के तरीके से नहीं आंकता हूं। इसी तरह, मैं अपने आप को जिस तरह से देखता हूं, उसके अनुसार खुद को नहीं आंकता।“

इसी के चलते रितिक ने आगे बताया कि किसी व्यक्ति मे सबसे आकर्षक चीज क्या है, वह उसकी कहानी, यात्रा और उनका तरीका होता है जिससे वह व्यक्ति अपने जीवन में विभिन्न स्थितियों से निपटता है। इसी तरह मेरे पात्रों के लिए एक निश्चित रास्ता तलाश करना मेरे काम का ही हिस्सा है जिसमें कड़ी मेहनत के साथ-साथ बहुत प्रयास भी करना पड़ता है।

जानिए कौन-से बॉलीवुड एक्टर है इस दशक के सबसे से Sexy पुरुष?

 मायापुरी की लेटेस्ट ख़बरों को इंग्लिश में पढ़ने के लिए www.bollyy.com पर क्लिक करें.



जानिए कौन-से बॉलीवुड एक्टर है इस दशक के सबसे से Sexy पुरुष? अगर आप विडियो देखना ज्यादा पसंद करते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल Mayapuri Cut पर जा सकते हैं.

जानिए कौन-से बॉलीवुड एक्टर है इस दशक के सबसे से Sexy पुरुष? आप हमसे जुड़ने के लिए हमारे पेज  width='500' height='283' style='border:none;overflow:hidden' scrolling='no' frameborder='0' allowfullscreen='true' allow='autoplay; clipboard-write; encrypted-media; picture-in-picture; web-share' allowFullScreen='true'>

'>Facebook, Twitter और Instagram पर जा सकते हैं.embed/captioned' allowtransparency='true' allowfullscreen='true' frameborder='0' height='879' width='400' data-instgrm-payload-id='instagram-media-payload-3' scrolling='no'>

#Hrithik Roshan #रितिक रोशन #Bollywood star #movie masti News #movie masti News in Hindi #online pole #sexiest asian male #सेक्‍सी एशियाई पुरुष
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe