4 दिन बाद अटल के निधन पर ट्वीट कर ट्रोल हुए सलमान, लोगों ने कहा- 'सो गया था टाइगर' By Sangya Singh 21 Aug 2018 | एडिट 21 Aug 2018 22:00 IST in ताजा खबर New Update Follow Us शेयर बॉलीवुड के दबंग सलमान खान हमेशा किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बने ही रहते हैं। लेकिन इस बार सलमान ने कुछ ऐसा कर दिया है जिसकी वजह से लोग सोशल मीडिया पर उनका मजाक उड़ा रहे हैं। दरअसल, भारत के पूर्व प्रधानमंत्री और बीजेपी के विरष्ठ नेता अटल बिहारी वाजपेयी का निधन 16 अगस्त की शाम को हुआ था। अटल जी के निधन के बाद देशभर में शोक की लहर दौड़ गई थी। उनके निधन पर शोक जताते हुए बॉलीवुड जगत की कई हस्तियों अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, अनिल कपूर, लता मंगेशकर, फरहान अख्तर, प्रियंका चोपड़ा सहित कई स्टार्स ने ट्वीट किए थे। लेकिन सलमान ने 4 दिन बाद उनके निधन पर शोक जताते हुए ट्वीट किया। सलमान ने अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट करते हुए लिखा, 'वाकई अटलजी जैसे महान नेता, उम्दा राजनेता, वक्ता और असाधारण इंसान को खोकर दुख हो रहा है। इतना ही नहीं, सलमान ने feeling की स्पेलिंग भी गलत लिख दी। उन्होंने feeling की जगह लिखा feeing'। आपको बता दें कि सलमान के स ट्वीट के बाद फैंस ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। किसी ने लिखा कि, 'टाइगर सो रहा था', तो किसी ने भाई के ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा, 'इतनी जल्दी याद आ गई'। तो किसी ने सलमान से ही सवाल कर डाला की, 'न्यूज मिल गई, आपके यहां कौन सा पेपर आता है'। बता दें, कि सलमान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'भारत' की शूटिंग के चलते माल्टा में हैं। सलमान माल्टा से अपने इंस्टाग्राम और ट्वीटर पर आए दिन कोई न कोई वीडियो और फोटोज शेयर करते रहते हैं। #Salman Khan #Atal Bihari Vajpayee #Social Media Trolling हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Latest Stories Read the Next Article