/mayapuri/media/post_banners/555ce1670ba18760eec786303e6df789118e64d6ae666b7a05c5869dae8fe5ee.jpg)
बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान की फिल्म दबंग-3 के ट्रेलर और गाने इन दिनों बेहद सुर्खियों में बने हुए है। इसी चलते खबर रही है कि इस फिल्म का मच अवेटेड गाना मुन्ना बदनाम हुआ रिलीज होने वाला है। मगर फैंस की उत्साह को देखकर सलमान ने सोशल मीडिया पर इस गाने की झलक को साझा किया है। गाने की इस झलक ने फैंस की उत्साह को और भी बढ़ा दिया है।
गाने की बात करें तो इस गाने को कुछ बोल बदल दिए है। सलमान ने गाने की एक झलक को साझा कर कैप्शन में लिखा है कि आ रहे हैं बहुत जल्द सबसे बदमाश गाने 'मुन्ना बदनाम हुआ' के साथ.'
आपकी विस्तृत जानकारी के लिए बता दें कि इस गाने में वरीना हुसैन सलमान के साथ डांस करते हुए नजर आ रही है। सूत्र बता रहे है कि इस गाने में फिल्म के निर्देशक प्रभुदेवा भी डांस करते हुए नजर आएंगे। सलमान के 'मुन्ना बदनाम हुआ' गाना 30 नवंबर को रिलीज किया जाएगा।
दबंग 3 में सलमान के साथ सोनाक्षी सिन्हा, अरबाज़ खान और माही गिल जैसे स्टारस दिखाई देंगे। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 20 दिसंबर पर रिलीज होगी।
➡
मायापुरी की लेटेस्ट ख़बरों को इंग्लिश में पढ़ने के लिए www.bollyy.com पर क्लिक करें.
'>Facebook, Twitterऔर