/mayapuri/media/post_banners/0ae3f9387b5a75a10c766feca47fbda4dbfdb5877ebf4a716f92e46ee7d017ca.jpg)
एक बार फिर शाहिद कपूर अपने पिता पंकज कपूर के साथ बड़े पर्दे पर दिखाई देने वाले है। दोनों आखिरी बार 2015 में आई फिल्म 'शानदार' में साथ दिखाई दिए थे। इस फिल्म के अलावा दोनों 'मौसम' फिल्म में भी साथ नजर चुके है। इसी के चलते खबर आ रही है कि 5 सालो के बाद दोनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'जर्सी' में साथ दिखाई देंगे। इस फिल्म की बात करे तो यह एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है। इस फिल्म में शाहिद क्रिकेटर के किरदार में नजर आएंगे। वही उनके पिता उनके कोच के किरदार में नजर आएंगे। इसी के चलते गौतम ने अभिनेता पंकज कपूर के इस फिल्म का हिस्सा बनने पर अपनी खुशी को जाहिर करते हुए कहा है कि पंकज सर आप कमाल के अभिनेता हैं। हम सब आपके काम को देकर ही बड़े हुए हैं। उनके के लिए यह बड़े सम्मान की बात होगी कि वह पंकज सर को डायरेक्ट करेंगे। उन्होंने आगे कहा है कि मैं अच्छे से जानता हूं कि वह के गुरु के किरदार में एक-दम फिट बैठते है। दरअसल, फिल्म जर्सी तेलुगु फिल्म की हिंदी रीमेक फिल्म होगी। खबर है कि इस फिल्म को समीक्षकों ने काफी अच्छी प्रतिक्रिया दी है। सूत्र बता रहे है कि इस हिंदी फिल्म का निर्देशन तेलुगू फिल्म 'जर्सी' निर्देशक गौतम तिन्नानुरी ही कर रहे हैं। इस फिल्म में शाहिद कूपर के अपोजिट रोल में एक्ट्रेस मृणाल ठाकूर होगी। यह फिल्म अगले साल सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
मायापुरी की लेटेस्ट ख़बरों को इंग्लिश में पढ़ने के लिए www.bollyy.com पर क्लिक करें. अगर आप विडियो देखना ज्यादा पसंद करते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल Mayapuri Cut पर जा सकते हैं. आप हमसे जुड़ने के लिए हमारे पेज
">Facebook, Twitter और Instagram पर जा सकते हैं.