New Update
/mayapuri/media/post_banners/31d26d5d9e0127a0b3bc1d7910b77f19fe298dd1d664cb352f53770748495cf9.jpg)
बॉलीवुड ऐक्टर सिद्धान्त चतुर्वेदी ने दिल्ली में प्रो कबड्डी सीजन 7 का उद्घाटन किया। सिद्धांत चतुर्वेदी ने दिल्ली के त्यागराज स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 24 अगस्त 2019 को प्रो कबड्डी सीजन 7 का उद्घाटन किया। आपको बता दें कि सिद्धान्त चतुर्वेदी ने बेहद कम समय में ही अपनी बेहतरीन अदाकारी से दर्शकों के दिलों में अपनी खास जगह बना ली है। सिद्धांत अक्सर इवेंट्स और अवॉर्ड फंक्शंस में नज़र आते रहते हैं। ज़ोया अख्तर की फिल्म गली ब्वॉय से सिद्धांत चतुर्वेदी को खास पहचना मिली। इस फिल्म में उनके साथ बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह ने अहम भूमिका निभाई था। इसके अलावा सिद्धांत वेब सीरीज में भी नज़र आ चुके हैं।
Siddhant_Chaturvedi
Siddhant_ChaturvediLatest Stories
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/31/cover-2665-2025-10-31-20-07-58.png)