PM मोदी की बायोपिक में विवेक ओबरॉय निभाएंगे लीड रोल, 7 जनवरी को लॉन्च होगा फर्स्ट लुक

author-image
By Sangya Singh
New Update
PM मोदी की बायोपिक में विवेक ओबरॉय निभाएंगे लीड रोल, 7 जनवरी को लॉन्च होगा फर्स्ट लुक

संजय बारू की किताब पर आधारित भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की बायोपिक ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ जल्द ही रिलीज़ होने वाली है। फिल्म ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ का ट्रेलर जबसे रिलीज़ हुआ है, फिल्म सुर्खियों में छाई हैं। अब खबर है कि, भारत के वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर भी फिल्म बनने जा रही है जिसका पोस्टर 7 जनवरी को रिलीज किया जाएगा।

बायोपिक के इस दौर में एक और बायोपिक बनने जा रही है वो भी भारत के वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर। अब इस बात की आधिकारिक घोषणा कर दी गई है। इस फिल्म को लेकर एक खास आयोजन 7 जनवरी को होने जा रहा है, जिसमें महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस फिल्म का पोस्टर लॉन्च करेंगे। इस मौके पर फिल्म में अहम किरदार निभा रहे एक्टर विवेक ओबेरॉय और प्रोड्यूर संदीप सिंह भी मौजूद रहेंगे।

गौरतलब है कि भारत के भूतपूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के जीवन पर बनी बायोपिक को लेकर इस समय विवाद भी चल रहा है l हालांकि यह फिल्म भूतपूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के मीडिया सलाहकार रहे संजय बारू की लिखी किताब पर आधारित है l यह किताब ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ के नाम से लिखी गई थी l इस फिल्म में डॉ. मनमोहन सिंह की भूमिका अभिनेता अनुपम खेर निभा रहे हैं। फिल्म 11 जनवरी को रिलीज होगी।

Latest Stories