/mayapuri/media/post_banners/0d557d98d40a6bf17f6f9552d958fc0e6fcf790bbb876f2ef09bd98819de601e.jpg)
प्रियंका चोपड़ा के बाद अब दीपिका पादुकोण भी एक बार फिर से हॉलीवुड का रुख करने जा रही हैं। खबरों के मुताबिक, दीपिका जल्द ही एक हॉलीवुड फिल्म साइन करने वाली हैं। गौरतलब है कि दीपिका ने हॉलीवुड में अपना ऐक्टिंग डेब्यू विन डीजल के साथ फिल्म‘‘Triple X: The Return of Gender Cage’ से किया था।
गौरतलब है कि दीपिका पादुकोण और इरफान खान डायरेक्टर विशाल भारद्वाज की अगली फिल्म की शूटिंग शुरू करने वाले थे, लेकिन इरफान की तबीयत खराब होने के बाद इस फिल्म की शूटिंग कैंसल हो गई। अब दीपिका हॉलीवुड के कुछ प्रोजेक्ट्स पर ध्यान दे रही हैं।
दीपिका ने पहले भी बताया था कि वह अलग माहौल में अलग-अलग लोगों के साथ काम करना चाहती हैं। अपने अगले प्रोजेक्ट के बारे में बात करते हुए दीपिका ने बताया कि अब लोग बहुत ज्यादा लव स्टोरी नहीं बना रहे हैं और हर कोई स्पोर्टस बायोपिक बना रहे हैं।
दीपिका ने भी ऐसी ही फिल्म में काम करने की इच्छा जाहिर की है। कई स्क्रिप्ट देखने के बाद दीपिका ने एक सुपरहीरो फिल्म फाइनल की है जिसमें एक्शन सींस होंगे। इस फिल्म को फॉक्स स्टार स्टूडियो प्रोड्यूस करेगा और दीपिका इसे लेकर बेहद एक्साइटेड हैं।