/mayapuri/media/post_banners/c72b2d40ab7f15ebae247730891d0e5ba98136f3eb8cd9a83440dc6bf49fde95.jpg)
बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर फिल्मों के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी हमेशा ही चर्चा में छाई रहती हैं। ऐसी ही किसी वजह से करीना एक बार फिर से सुर्खियों में आ गईं हैं। सभी जानते हैं कि करीना कपूर अपनी फिटनेस के लिए पूरे बॉलीवुड में फेमस हैं और वो अपनी बॉडी को फिट करने के लिए बेहद कड़ी मेहनत करती हैं।
/mayapuri/media/post_attachments/30fba0b1fccec0f047ae59204d03ec4b3b64bab20783dbb96d7f2df476b6165b.jpg)
हाल ही में करीना को वर्कआउट करके जिम से वापस लौटते हुए देखा गया। वैसे तो करीना को हमेशा ही जिम आते जाते स्पॉट किया जाता है। लेकिन इस बार बात कुछ खास है। इस बार जिम के दौरान पहना गया करीना का आउटफिट काफी चर्चा में है।
/mayapuri/media/post_attachments/920852fe9345ef9e12d37d0555c00e8c98b115ca0953fab0b5e76fd35e2a9e94.jpg)
दरअसल, जिम जाते हुए करीना की एक फोटो सामने आई है, जिसमें वो ग्रे रंग की टीशर्ट और ब्लैक टाइट्स में नजर आ रही हैं। उन्होंने इंटरनेशनल ब्रैंड गूची के एसी-डीसी रेंज की टी शर्ट पहनी हुई है। जिसकी कीमत 720 अमेरिकी डॉलर यानी 46 हजार रुपए है।
/mayapuri/media/post_attachments/c7c8e33cd250c842401e943d03b901fdcc23a3953f92f40cadc1519467d815e9.jpg)
हर चीज करीना की एक्सपेंसिव ही होती है
इसके अलावा करीना ने गोल्डन कलर के एवियेटर भी कैरी किए हैं। वैसे तो करीना की हर चीज एक्सपेंसिव ही होती है। करीना हर काम स्टाइल में रहकर ही करती हैं। वहीं अगर हम करीना कपूर की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो वो जल्द ही फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' में नजर आने वाली हैं। फिल्म 1 जून को रिलीज होगी।
➡ मायापुरी की लेटेस्ट ख़बरों को इंग्लिश में पढ़ने के लिए www.bollyy.com पर क्लिक करें.
➡ अगर आप विडियो देखना ज्यादा पसंद करते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल Mayapuri Cut पर जा सकते हैं.
➡ आप हमसे जुड़ने के लिए हमारे पेज width='500' height='283' style='border:none;overflow:hidden' scrolling='no' frameborder='0' allowfullscreen='true' allow='autoplay; clipboard-write; encrypted-media; picture-in-picture; web-share' allowFullScreen='true'>
'>Facebook, Twitter और Instagram पर जा सकते हैं.
embed/captioned' allowtransparency='true' allowfullscreen='true' frameborder='0' height='879' width='400' data-instgrm-payload-id='instagram-media-payload-3' scrolling='no'>