/mayapuri/media/post_banners/939b44875fc16d605d4d878340f906d9ea842593e095239a7917805de861ab23.jpg)
बॉलीवुड के मशहूर अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा जो अपने हॉट लुक और पर्सनल लाइफ के लिए सुर्खियों में बनी रहती है। वैसे तो फिटनेस फ्रीक मलाइका के लाखों फैंस है और इसी के चलते उनके फैंस सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरों का इंतजार करते रहते है। इसी के चलते मलाइका भी अपने फैंस के लिए अपनी तस्वीरों को सोशल मीडिया पर साझा करती है।
सूत्रों की मानें तो अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा ने सोशल मीडिया के माध्यम से इंस्ट्रा अकांउट से 3 तस्वीरें साझा की है। यह तस्वीरें एक फोटोशूट की है, इस फोटोशूट में मलाइका प्लगिंग नेकलाइन और थाइ-हाइ स्लिट के साथ सिल्वर शिमरी आउटफिट पहना हुआ है। बैकग्रांउड में सिल्वर कपड़ा दिखाई दे रहा है। जो इस फोटोशूट में चार चांद लगा रहा है।
सोशल मीडिया पर मलाइक के इस फोटोशूट की तस्वीरें बेहद वायरल हो रही है। मगर मलाइका के आउटफिट और बैकग्राउंड के मजाक उड़ाने से लोग पीछे नही हट रहे है। इस फोटो को लेकर अच्छे कमेंट के साथ मजाकिया कमेंट भी लोग कर रहे है। इसमें एक्टर राहुल खन्ना का नाम भी है। राहुल ने मजाकिया अंदाज में कमेंट में लिखा है कि 'मैं इस पर प्रेस करने का इंचार्ज नहीं बनना चाहूंगा।'
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इन दिनों अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा के रिश्ते की खबर सुर्खियों में बनी हुई है।
मायापुरी की लेटेस्ट ख़बरों को इंग्लिश में पढ़ने के लिए www.bollyy.com पर क्लिक करें.'>Facebook, Twitter और