/mayapuri/media/post_banners/a7f08a1c6c9e8727fa7103e4579b8d1c45329bd516385a2c40d669d675313245.jpg)
बॉलिवुड की दिग्गज अभिनेत्री मौसमी चटर्जी बुधवार को आगामी 2019 लोकसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल हो गईं। बीजेपी के पार्टी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और अन्य नेताओं की उपस्थिति में उनके बीजेपी में शामिल होने की घोषणा की गई। कैलाश विजयवर्गीय पश्चिम बंगाल के लिए पार्टी के प्रभारी भी हैं। बाद में चटर्जी ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से भी मुलाकात की।
/mayapuri/media/post_attachments/a499ba511b293648a6fdda8c35c79bd84727203c2e3d5619f3d93b08e6fced26.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/303baa69d443af35601f8accabcd1ed8ecbe6b922c6ff6ca807d70e943e9888e.jpg)
खबर है कि मौसमी चटर्जी 2019 लोकसभा चुनाव लड़ सकती हैं। उन्हें पश्चिम बंगाल में किसी संसदीय सीट पर बीजेपी चुनाव में उतार सकती है। इसका संकेत विजयवर्गीय ने भी दिया है, जब उन्होंने कहा कि अब वह (मौसमी चटर्जी) बीजेपी से जुड़कर पश्चिम बंगाल में पार्टी को और मजबूत करेंगी।
/mayapuri/media/post_attachments/7e04a21a4b9898a3457eed67762f63bdd6d917c0e3f30643818a94b5477d7f0d.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/7027d47e14c71a3001d873174d98085c8ea97e59a22d659baf9c95c74ad3c878.jpg)
बता दें, कि मौसमी चटर्जी 2004 में कोलकाता के उत्तरपूर्व निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में लोकसभा चुनाव लड़ चुकी हैं। हालांकि, उस वक्त उन्हें मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीएम) के उम्मीदवार मोहम्मद सलीम से शिकस्त का सामना करना पड़ा था।
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/07/cover-2666-2025-11-07-21-07-03.png)