जन्मदिन विशेष: जानिए क्यों अपनी ये फिल्म कभी नहीं देख पाईं नूतन?

भारतीय फिल्मों की जानी मानी और सफल अभिनेत्री नूतन ने अपने शानदार करियर में कई सारी हिट फिल्मों में काम किया और बहुत से अवॉर्ड भी जीते। नूतन का जन्म 4 जून, 1936 को मुंबई में हुआ था। फिल्मों में अपनी खास पहचानन बनाने वाली अभिनेत्री नूतन फिल्मी बैकग्राउंड वाले परिवार से ताल्लुक रखती थीं। उनके पिता कुमारसेन सामर्थ एक फिल्म निर्देशक थे और मां शोभना सामर्थ फिल्म एक्ट्रेस थीं। इसके अलावा उनकी बहन तनूजा भी सफल अभिनेत्री हैं।
नूतन ने अपनी शुरुआती पढ़ाई एस टी जॉसेफ स्कूल पंचागनी से की। जिसके बाद वो आगे की पढ़ाई के लिए विदेश चली गईं। नूतन ने 14 साल की उम्र में 1950 की फिल्म 'हमारी बेटी' से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की। इस फिल्म का निर्माण उनकी मां ने ही किया था।
कम उम्र होने के बावजूद नुतन ने एक एडल्ट फिल्म में काम किया था। यही नहीं उन्हें अपनी ही फिल्म को देखने से रोक दिया गया था। दरअसल, नूतन ने 14 साल की उम्र में एक फिल्म की थी 'नगीना'। जिसे सेंसर बोर्ड ने एडल्ट सर्टिफिकेट दिया था। ये फिल्म रोमांस और क्राइम सस्पेंस थ्रिलर थी जिसकी वजह से सेंसर बोर्ड ने इसे ए सर्टिफिकेट दिया।