1- आज उनके जन्मदिन पर हम आपके लिए उनकी ऐसी अनदेखी तस्वीरें लाए हैं जो आपने शायद पहले कभी नहीं देखी होंगी ।
आज भी लोगों के दिलों पर राज़ करती हैं श्रीदेवी
2- श्रीदेवी ने जब तक फिल्मों में काम किया तब तक वो फैंस के दिलों पर राज करती रहीं ।
'इंग्लिश-विंग्लिश' में लोगों ने किया पसंद
3- जब श्रीदेवी ने साल 2015 में फिल्म 'इंग्लिश-विंग्लिश' से वापसी की तो भी दर्शकों ने उनका तहे दिल से स्वागत किया ।
हिंदी के अलावा की कई भाषाओं की फिल्में
4- श्रीदेवी ने हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगु समेत कई भाषाओं में फिल्में की थीं ।
बेहतरीन पेंटिंग्स भी बनाती थीं श्रीदेवी
5- वो फैशन आइकन थीं तो एक उम्दा पेंटर भी थीं । उनकी बनाई हुई पेंटिंग्स लोग लाखों रुपए देकर खरीदते थे
बाल कलाकार के रूप में की करियर की शुरुआत
6- श्रीदेवी ने अपने करियर की शुरुआत एक बाल कलाकार के तौर पर की थी।
13 साल की उम्र में किया रजनीकांत की मां को रोल
7- एक फिल्म में श्रीदेवी ने 13 साल की उम्र में रजनीकांत की मां का किरदार निभाया था। ये एक तमिल फिल्म थी जिसका नाम 'मूंदरू मुदिचू' था
लीड ऐक्ट्रेस के तौर पर पहली फिल्म 'सोलवां सावन'
8- श्रीदेवी की बॉलीवुड में लीड एक्ट्रेस के तौर पर फिल्म आई थी सोलवां सावन। 1979 में यह फिल्म तब आई थी जब श्रीदेवी खुद 16 साल की थीं।
1993 में ठुकराया हॉलीवुड फिल्म का ऑफर
9- 1993 में स्टीवन स्पिलबर्ग ने 'जुरासिक पार्क' में श्रीदेवी को छोटा सा रोल ऑफर किया था। उन्होंने इस रोल को करने से मना कर दिया था क्योंकि वह उनके कद के मुताबिक नहीं थी।
शुरुआत में हिंदी नहीं बोल पाती थीं श्रीदेवी
10- श्रीदेवी को हिंदी बोलने में थोड़ी दिक्कत होती थी। कहा जाता है कि 'आखिरी रास्ता' फिल्म में श्रीदेवी की आवाज रेखा ने और कई फिल्मों में मशहूर एक्ट्रेस नाज उन्हें अपनी आवाज दी थी।