बॉलीवुड ऐक्ट्रेस स्वरा भास्कर अक्सर अपनी फिल्मों को लेकर सुर्खियों में रहती हैं, लेकिन एक और ऐसी चीज है जिसे लेकर स्वरा हमेशा खबरों में छाई रहती हैं। वो है सोशल मीडिया, सभी जानते हैं कि स्वरा सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहती हैं और आए दिन अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में आ जाती हैं।
पाकिस्तान को कहा था 'फेल स्टेट'
हाल ही में फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' के बोल्ड सीन के अलावा स्वरा भास्कर को एक और मुद्दे पर ट्रोल किया जा रहा है। दरअसल, कुछ समय पहले अपनी फिल्म के प्रमोशन के दौरान एक इंटरव्यू में स्वरा ने पाकिस्तान को 'फेल स्टेट' कहा था। इसके बाद उनका एक पुराना वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब शेयर होने लगा जिसमें एक पाकिस्तानी चैनल को दिये इंटरव्यू के दौरान वो पाकिस्तान की तारीफ किये जा रही हैं।
आपको बता दें, स्वरा ने उस इंटरव्यू में कहा था कि पाकिस्तान आकर उन्हें ऐसा बिलकुल नहीं लगा कि वो एक दुश्मन देश में आयी हैं और दुनिया के तमाम बड़े शहर लहौर के सामने फेल हैं। स्वरा के इन अलग-अलग बयानों को लेकर भी उनको ट्रोल किया जा रहा है।
इस मामले में पाकिस्तानी एक्टर उरवा होकेन ने भी स्वरा के बयान का जवाब देते हुए कहा कि पाकिस्तान वही देश है जिसकी 2015 में आप तारीफ करती नहीं थक रही थीं। इससे साफ पता चलता है कि आप कितनी दोतरफा बातें करती हैं।
फिलहाल, पाकिस्तान पर अपने अलग-अलग बयानों की सफाई में स्वरा ने कहा कि उनकी दोनों बातों का अलग मतलब था। उन्होंने कहा, मुझे लगता है एक देश की सरकार और उसके लोगों को अलग-अलग नजरों से देखना चाहिए। पाकिस्तान के लोगों के लिए मेरे मन में प्यार और इज्जत बरकरार है। मेरे कुछ सबसे करीबी दोस्त पाकिस्तानी हैं। लाहौर मुझे काफी पसंद है।
गौरतलब है कि स्वरा भास्कर, सोनम कपूर और करीना कपूर की बोल्ड कंटेंट वाली वुमेन ओरिएंटेड फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' ने पहले वीकएंड पर धुआंधार कमाई करने के बाद अच्छा बिजनेस किया। फिल्म ने पहले हफ्ते में अच्छा कलेक्शन किया है।
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, फिल्म ने 5 दिनों में 48.03 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। फिल्म का बजट 40-45 करोड़ रुपये है, इस लिहाज से देखा जाए, तो 5 दिनों में ये अपनी लागत निकालने में कामयाब रही है।