बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू का कहना है कि हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में ऐक्ट्रेसेस यौन शोषण का शिकार होने पर अबतक कुछ नहीं कहती क्योंकि उन्हें डर है कि ऐसा करने पर लोग उनको लेकर धारणा बनाएंगे और उनका अपमान किया जाएगा। हॉलीवुड में जहां एक तरफ यौन शोषण के खिलाफ #MeeToo अभियान ने एक बड़े आंदोलन का रूप ले लिया, वहीं हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में इसकी सुगबुगाहट तक नहीं दिखी। सिर्फ कुछ गिने चुने सितारों ने इंडस्ट्री में इस समस्या के मौजूद होने की बात कही, लेकिन उन्होंने भी किसी का नाम नहीं लिया।
तापसी ने बताया,खुशकिस्मती या बदकिस्मती से उनके साथ कभी ऐसा नहीं हुआ, नहीं तो वो इसके खिलाफ आवाज उठाने में जरूर मदद करती। उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं है कि ऐसा नहीं होता, ऐसा होता है। मुझे पता है क्योंकि मुझे लोग इसके बारे में बताते हैं लेकिन वो लोग खुलकर इसके बारे में बात करने के लिए शायद तैयार नहीं हैं क्योंकि इसे लेकर कई गलत धारणाएं जुड़ी हुई हैं।
एक इंटरव्यू में तापसी ने कहा कि उन्हें लगता है कि उनके करियर को जो थोड़ी बहुत रफ्तार मिली है, इसके बारे में बात करने पर बहुत सारे लोग उनका सपोर्ट नहीं करेंगे, उन्हें लगेगा कि ये सस्ते प्रचार का हथकंडा है। उनकी नैतिकता एवं चरित्र पर भी सवाल किए जाएंगे। आपको बता दें, फिलहाल तापसी अपनी अपकमिंग फिल्म 'सूरमा', 'मुल्क' और 'मनमर्जियां' की शूटिंग में बिजी हैं।