श्रीदेवी के जीवन पर आएगी किताब, विद्या बालन ने रिलीज किया कवर By Sangya Singh 13 Aug 2019 | एडिट 13 Aug 2019 22:00 IST in ताजा खबर New Update Follow Us शेयर दिग्गज ऐक्ट्रेस श्रीदेवी की जिंदगी पर जल्द ही एक किताब आने वाली है। पेंगुइन रैंडम हाउस इंडिया ने इस किताब को प्रकाशित करने की घोषणा श्रीदेवी के 56वें जन्मदिन पर की। 'श्रीदेवी: गर्ल वुमन सुपरस्टार’ शीर्षक से आने वाली इस किताब को लेखक-पटकथा लेखक सत्यार्थ नायक ने लिखा है और दिवंगत ऐक्ट्रेस के पति बोनी कपूर ने इस पर अपनी सहमति दी है। बता दें कि श्रीदेवी का फरवरी 2018 में 54 साल की उम्र में दुबई में निधन हो गया था। पेंगुइन की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, किताब में श्रीदेवी के जीवन और उनसे जुड़ी यादों को संजोया गया है, जिन्होंने यह धारणा बदल दी कि पुरुष प्रधान फिल्म उद्योग में एक महिला कैसे स्टार बन सकती है। किताब अक्टूबर 2019 में पेंगुइन रैंडम हाउस के ईबरी प्रेस के अंतर्गत प्रकाशित की जाएगी। अभी यह ई-कॉमर्स वेबसाइट पर प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है। बॉलिवुड ऐक्ट्रेस विद्या बालन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर किताब के कवर को शेयर किया है। सत्यार्थ ने एक बयान में कहा, ‘मैं हमेशा से श्रीदेवी का बहुत बड़ा प्रशंसक रहा हूं और इस किताब ने मुझे भारत में फिल्मी परदे की एक प्रतिभावान कलाकार की यात्रा का वृतांत लिखने का मौका दिया।’ उन्होंने कहा, ‘इसके लिए कई फिल्मी हस्तियों के साथ बातचीत करना काफी अद्भुत रहा, जिन्होंने वर्षों तक उनके साथ काम किया और उन्होंने उनसे जुड़ी अपनी यादों और कहानियों को साझा किया। यह किताब एक बाल कलाकार से लेकर भारत की पहली महिला सुपरस्टार बनने तक के श्रीदेवी के सफर को दर्शाती है।’ #Vidya Balan #Bollywood Actress #56th Birthday हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article