/mayapuri/media/post_banners/1ba1f0d3e084c9ad39be20e8da0880ad3bda0f049e75619921b3ce5168d384a6.jpg)
अर्जुन रामपाल इन दिनों अपनी प्रेग्नेंट गर्लफ्रेंड गैब्रिएला देमित्रियाद के साथ 'बेबीमून' सेलिब्रेट कर रहे हैं। जी हां दोनों इन दिनों मालदीव में हैं और वहां से दोनों की रोमांटिक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वायरल फोटो से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि होने वाले बच्चे को लेकर दोनों कितने एक्साइटेड हैं।
/mayapuri/media/post_attachments/0c7bfa71cb92b6352a0274a4e2eab57226e32f50ac7a3db30366c038ba18715e.jpg)
अर्जुन रामपाल ने बेबीमून की तस्वीर अपनी सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर की है साथ ही इस फोटो के साथ प्यारा सा कैप्शन लिखा है- अर्जुन ने लिखा है कि “अगर आपकी सुबह इस तरीके से हो तो यह किसी भगवान की कृपा से कम नहीं है।”
/mayapuri/media/post_attachments/d0cda6f265fd31c97fbf670a2dfe822bd887152eda8c31e49c19078ab91e9509.jpg)
अर्जुन कपूर आए दिन अपनी गर्लफ्रैंड गैब्रिएला देमित्रियाद के साथ फोटो शेयर करते रहते हैं। गौरतलब है कि अभिनेता ने 23 अप्रेल को इंस्टाग्राम पर अपनी और गैब्रिएला की एक फोटो शेयर करते हुए इस बात का ऐलान किया था कि वो दोनों अब रिलेशनशिप में हैं। और तस्वीर से ही ये खुलासा हो गया था कि गैब्रिएला प्रेग्नेंट हैं।
/mayapuri/media/post_attachments/e1a9a4d6dc9ac69f8ec64e1f3ad01c4c356e659a3e7b67bd9c3041d77db8169c.jpg)
लेकिन, दोनों ने अभी तक शादी नहीं की है। अभिनेता ने मालदीव में छुट्टियां की फोटो शेयर कर कैप्शन में लिखा है 'जब आप ऐसे उठते हैं तो मालूम होता है कि आप ब्लैस्ड हैं।' बता दें कि यह पहली बार नहीं हैं जब अर्जुन ने गैब्रिएला संग कोई रोमांटिक फोटो शेयर की हो। अर्जुन पहले भी कई तस्वीरें शेयर कर चुके हैं।
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/12/12/cover-2671-2025-12-12-21-22-27.png)