Advertisment

बर्थडे स्पेशल : दीवार पर 18 फीट लंबी तस्वीर बनाकर श्रीदेवी को सम्मान

author-image
By Sangya Singh
New Update
बर्थडे स्पेशल : दीवार पर 18 फीट लंबी तस्वीर बनाकर श्रीदेवी को सम्मान

बॉलीवुड की खूबसूरत और बेहतरीन ऐक्ट्रेस श्रीदेवी अब इस दुनिया में नहीं हैं। लेकिन उनकी यादें आज भी उनके फैंस के दिलों में जिंदा है। उन्हें हिंदी सिनेमा की पहली फीमेल सुपरस्‍टार कहा जाता था। निधन के बाद आज यानी 13 अगस्‍त को उनकी पहली बर्थ एनिवर्सरी है। इस मौके पर बॉलीवुड आर्ट प्रॉजेक्‍ट ने श्रीदेवी को सम्‍मान देने के लिए दीवार पर 18 फीट लंबी श्रीदेवी की तस्‍वीर बनाई है।

Advertisment

तस्वीर में होगा 'गुरुदेव' लुक

आपको बता दें कि इसी साल 24 फरवरी को दुबई में कॉर्डियक अटैक के चलते बॉलीवुड की 'चांदनी' श्रीदेवी ने दम तोड़ दिया था। अचानक हुई उनकी इस मौत से पूरा बॉलीवुड और उनके फैन्स को बड़ा सदमा लगा था। श्रीदेवी को सम्‍मान देने के लिए बॉलिवुड आर्ट प्रॉजेक्‍ट ने जिस तस्वीर को चुना है वह श्रीदेवी की फिल्‍म 'गुरुदेव' से लिया गया है।

श्री हमारे साथ हर दिन रहती हैं- बोनी कपूर

आज 13 अगस्त को श्रीदेवी का 55वां जन्मदिन है। हाल ही में बोनी कपूर से जब श्रीदेवी को लेकर बात की गई तो उन्होंने एक अंग्रेजी वेबसाइट से बात करते हुए कहा, 'एक होते हैं हीरो और एक होते हैं लेजेंड। हीरो को याद किया जाता है और लेजेंड्स कभी मरते नहीं हैं। श्री हमारे साथ हर दिन रहती है। ऐसा एक मिनट भी नहीं होता जब हम उन्हें मिस नहीं करते।' उनका परिवार उन्‍हें बहुत याद करता है।

बोनी कपूर ने टीम को भी धन्‍यवाद द‍िया जो द‍िन-रात काम करके श्रीदेवी को सम्‍मान‍ित करना चाहती है।

Advertisment
Latest Stories