Advertisment

Birthday Special: Sonali Bendre सहित ये बॉलीवुड स्टार्स भी कैंसर जैसी बड़ी बीमारी से लड़ के जीत चुके हैं जंग

author-image
By Mayapuri Desk
Birthday Special: Sonali Bendre सहित ये बॉलीवुड स्टार्स भी कैंसर जैसी बड़ी बीमारी से लड़ के जीत चुके हैं जंग
New Update

हाल ही में खबर आई है कि बॉलीवुड ऐक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे को हाई ग्रेड कैंसर हुआ है। खबरों के मुताबिक, न्यूयॉर्क में सोनाली बेंद्रे का इलाज हो रहा है। कैंसर ऐसी बड़ी बीमारी है जो लोगों को शारीरिक ही नहीं बल्कि मनोवैज्ञानिक रूप से अस्वस्थ बना देता है। वहीं हमारी बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी ऐसे कई स्टार्स हैं जो इस बीमारी से जूझ चुके हैं। कैंसर उन बीमारियों में से एक है जो ओवरटाइम फैलती है और ज्यादातर मामलों में यह इलाज योग्य नहीं होता है। हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे बॉलीवुड स्टार्स के बारे में जो इस भयानक बीमारी से जूझ चुके हैं और आज वो बिलकुल ठीक हैं।

1- मनीषा कोइराला (ओवरी कैंसर)

बॉलीवुड एक्ट्रेस मनीषा कोइराला को साल 2012 में पता चला था कि वह कैंसर से पीड़ित हैं। उस समय वह काठमांडू में थीं। बीमारी के बारे में पता चलने के बाद मनीषा ने पूरी हिम्मत से काम लिया। साल 2014 तक उन्होंने इससे पूरी तरह मुक्ति पा ली। अब मनीषा बालीवुड में दोबारा वापसी कर चुकी हैं। हाल ही में उन्होंने फिल्म 'संजू' में संजय दत्त की मां नरगिस का किरदार निभाया। publive-image

2- अनुराग बासु (ब्लड कैंसर)

बॉलीवुड के जाने माने डायरेक्टर अनुराग बासु साल 2004 में ब्लड कैंसर जैसी बीमारी से जूझ चुके हैं। हालांकि वह इससे हारे नहीं और पूरे 3 साल तक केमोथैरपी कर वापिस बॉलीवुड में वापिस आए। publive-image

3- लीजा रे (बोन मैरो)

कनाडियन एक्ट्रेस लीजा रे भी बोन मैरो कैंसर जैसी भयंकर बीमारी से जूझ चुकी हैं। साल 2009 में वह कैंसर से पीड़ित हो गई थीं। वह इस बीमारी से लड़ीं और साल 2010 में इस बीमारी से बाहर निकली। लीजा ने भी अपने करियर की शुरुआत दोबारा की। लीजा कई बॉलीवुड फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं। publive-image

4- मुमताज (ब्रेस्ट कैंसर)

बॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेसेस में से एक मुमताज ने 60 के दशक में कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया। 54 की उम्र में वह ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित हुई थी। वह लंबे समय तक सर्जरी और इलाज करवा रही थी। आज, 65 वर्ष की उम्र में, वह अभी भी ठीक है। publive-image

5- बार्बरा मोरी (ब्रेस्ट कैंसर)

बॉलीवुड एक्ट्रेस बार्बरा मोरी भी कैंसर का शिकार हो चुकी हैं। वह साल 2010 में ऋतिक रोशन के साथ फिल्म 'काइट्स' में नजर आई थी। उसी साल उन्हें अपनी इस बीमारी के बारे में पता चला था। अच्छी बात ये रही कि उन्हें बीमारी का पता शुरुआत में ही चल गया था। उनका इलाज कुछ ही दिन चला और उसी वर्ष 2010 में इस बीमारी से बाहर निकला। publive-image

6- युवराज सिंह (लंग्स ट्यूमर)

इंडियन क्रिकेटर युवराज सिंह को साल 2011 में वर्ल्ड कप खेलते हुए अपनी बीमारी के बारे में पता चला। टूर्नामेंट के खत्म होने के बाद वो लंग्स ट्यूमर के इलाज के लिए अमेरिका गए। एक साल बाद पूरी तरह से ठीक हो गए। आज वो दोबारा खेल के मैदान में अपना टैलेंड दिखा रहे हैं। publive-image

7- सोनाली बेंद्रे (हाई ग्रेड)

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे इन दिनों कैंसर जैसी गंभीर बीमारी की चपेट में आ गई है। खबरों के मुताबिक, न्ययॉर्क में उनका इलाज चल रहा है। हाल ही में सोनाली ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए अपनी इस बीमारी के बारे में बताया। उन्होंने कहा है कि वह हाई ग्रेड कैंसर से जूझ रही हैं। publive-image

8- इरफान खान (न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर)

बॉलीवुड एक्टर इरफान खान इन दिनों न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं। इसकी जानकारी इरफान ने खुद दी थी। इरफान ने ट्वीट कर लिखा- जिंदगी में अचानक कुछ ऐसा हो जाता है जो आपको आगे लेकर जाती है। मेरी जिंदगी के पिछले कुछ दिन ऐसे ही रहे हैं। मुझे न्यूरो इंडोक्राइन ट्यूमर नामक बीमारी हुई है। लेकिन मेरे आसपास मौजूद लोगों के प्यार और ताकत ने मुझमें उम्मीद जगाई है। इरफान इन दिनों लंदन में इलाज करवा रहे हैं। publive-image

#Bollywood Celebs #Anurag Basu #Lisa Ray #sonali bendre #Manisha Koirala #Yuvraj Singh #Irrfan Khan #Mumtaz #barbara mori #cancer
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe