/mayapuri/media/post_banners/e80706e8d0c390deca537e2664fd22b4fc4288e7a2d1f8ec8392e1f669e019c4.jpg)
कोरोना लॉकडाउन होने पर बॉलीवुड सितारे ऐसे कर रहे है अपने घरों में टाइमपास
कोरोना लॉकडाउन की वजह से पूरा मनोरंजन जगत बुरी तरह प्रभावित हुआ है। टीवी शोज से लेकर फिल्मों तक हर चीज की शूटिंग रोक दी गई है। यहां तक कि जिम और हेल्थ क्लब भी बंद कर दिए गए है। ऐसे में सेलेब्स घर पर रहकर ही अपना वक्त बिताने के लिए मजबूर है। अपने इस खाली समय में सोशल मीडिया सर्फिंग के बाद वे किस तरह उपयोग कर रहे है , इसकी जानकारी वे खुद सोशल मीडिया के जरिए ही दे रहे है । बाल्टी-मग से नहाकर पानी बचाना, नए कवियों को एक्सप्लोर करना और बोरियत दूर करने म्यूजिक सुनना, अपने पार्टनर के साथ रोमांटिक टाइम स्पेंड करना।तो आए आपको दिखाए हमारे बॉलीवुड स्टार्स अपने समय को कैसे इस्तेमाल कर रहे है....
1. आयुष्मान फैंस को सुना रहे है कविताएं
/mayapuri/media/post_attachments/1fdccfc78add8f14abb354e15dccf6bf4bbcb7900101ed186659b4d439acf741.png)
Source - Instagram
खुद भी बेहतरीन कविता लिखने वाले आयुष्मान खुराना इन दिनों नए कवियों को एक्सप्लोर कर रहे हैं। आयुष्मान नई रचनाओं का खुद पढ़ते हैं और उसका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते है ,जो उनके फैंस को काफी पसंद भी आ रहा है।
2 . श्रद्धा ने कहा - सेव वॉटर
/mayapuri/media/post_attachments/695031c162701972e5eeef0f0da7b4de4b7d62f10fd6320d3160ecf8251a5813.png)
Source - Instagram
कोरोना लॉकडाउन की वजह से श्रद्धा कपूर ने क्वारैंटाइन टाइम में पानी बचाने का संदेश दिया और इस पर अमल भी किया। श्रद्धा ने एक फोटो शेयर किया है, जिसमें बाल्टी और मग नजर आ रहा है। इस फोटो के कैप्शन में उन्होंने लिखा है- घर पर रहना, बकेट बाथ और सेव वॉटर।
3 . नुसरत सुन रही है जगजीत सिंह गज़ले
/mayapuri/media/post_attachments/c8cc50bb052f055e7669d63993f81eeadcc7b6d96965cc7daf2a9498167e5e31.png)
Source - Instagram
नुसरत भरूचा ने अपनी कैट 'नोह' के साथ समय बिताया और बोरियत को दूर करने जगजीत सिंह की गजलें सुनीं। वीडियो में वे कोई फरियाद सुनती हुई दिखाई दे रही हैं। यह वीडियो उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया था।
4. लव बर्ड्स प्रियंका और निक जोनस
/mayapuri/media/post_attachments/80dd4d69abb0f72c125241204d9856ce998acc34aebe3c51f6f43061ed900157.png)
Source - Instagram
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की ये फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस फोटो में प्रियंका अपने पति निक की गोद में सिर रख कर सुकून से सोती हुईं नज़र आ रही है। प्रियंका और निक की ये फोटो खूब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल रही है। फैंस इसे बहुत पसंद कर रहे हैं और ढेरों कमेंट्स भी कर रहे है।
5. टेल चम्पी का मज़ा ले रही है नीना गुप्ता
/mayapuri/media/post_attachments/5f53e3978f804ac8fb83d83b4785a0bc67ad98aa20e6cb7196cdccc4554fd6d0.png)
Source - Instagram
इस बीच नीना गुप्ता ने कई वीडियो और तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की । जिसमें वे कहीं किताब पढ़ती और कहीं पति विवेक मेहरा से चंपी करवाती नजर आ रही हैं। नीना कोरोना को स्पेशल अंदाज देते हुए लिखा- हसबैंड को इस्तेमाल को-रोना।
6. अनुष्का और विराट स्पेंड क्वालिटी टाइम
/mayapuri/media/post_attachments/bddc237bd7634cd7eebbf608831d7a2a0464ec4ce4ad272e4c4118c62c518eee.png)
Source - Instagram
अनुष्का शर्मा भी पति विराट के साथ क्वालिटी टाइम बिता रही है , जिसकी तस्वीर उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा है- सेल्फ आइसोलेशन हमें एक-दूसरे को हर तरह से समझने में मदद कर रहा है।
7. सिद्धार्थ मल्होत्रा बने शैफ
/mayapuri/media/post_attachments/b34f9bb266247ae211ca5e0e0de2eb8523a5daaace4f255e02f219aead6a5076.png)
Source - Instagram
एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा कुक बन गए और उन्होंने घर पर खाना बनाने की कोशिश की। जिसका वीडियो उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया।
8. आलिया भट्ट सेल्फी टाइम
/mayapuri/media/post_attachments/ea828244ed9b27f2e874d15b53fd8b479b9b06eb392eb61c5517980214654613.png)
Source - Instagram
आलिया भट्ट ने भी इस होम क्वारैंटाइन टाइम का उपयोग सेल्फी लेने में करना शुरू कर दिया है। यही सलाह वे अपने फैन्स को भी दे रही। है वे लिखती हैं- घर पर रहें और सेल्फी लेते रहे है , क्योंकि थोड़ा सा गुमान कभी किसी को चोट नहीं पहुंचाता।
9. कैटरीना कैफ सिख रही है गिटार
/mayapuri/media/post_attachments/dc9a2965d36cd4d34cef84652b13af20a0e58e53031731b37ced55dfe27b0483.png)
Source - Instagram
बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ सेल्फ आइसोलेशन के दौरान अब म्यूजिक सीखने की कोशिश कर रही है , उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह गिटार बजाने की कोशिश करती दिख रही है।
और पढ़ेंः परिणीति चोपड़ा ने क्यों छोड़ी अजय देवगन की यह फ़िल्म जानें किन फ़िल्मों में आयेंगी नज़र
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/03/cover-2661-2025-10-03-18-55-14.png)