Advertisment

टी-सीरीज की गणपति पूजा में पहुंचे बॉलीवुड सेलेब्स, लिया बप्पा का आशीर्वाद

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
टी-सीरीज की गणपति पूजा में पहुंचे बॉलीवुड सेलेब्स, लिया बप्पा का आशीर्वाद

इन दिनों हर तरफ गणेश उत्सव की धूम है और इस उत्सव में बॉलीवुड सेलेब्स भी बप्पा की भक्ति में डूबे नजर आ रहे हैं। बॉलीवुड सेलेब्स भी गणपति बप्पा का आर्शीवाद लेने पहुंच रहे हैं। हाल ही में टी-सीरीज की ओर से गणपति पूजा रखी गई, जिसमें बॉलीवुड के कई सेलेब्स बप्पा के दर्शन करने पहुंचे। साथ ही वहां भूषण कुमार भी नजर आए।

इस दौरान वरुण धवन, अपारशक्ति खुराना, कार्तिक आर्यन और इमरान हाशमी पंडाल में नजर आए। पूजा के दौरान की कुछ बेहद खास तस्वीरें सामने आईं हैं। जिनमें सेलेब्स खूब मस्ती करते नजर आए। आप खुद देख सकते हैं कि कार्तिक आर्यन गणपति बप्पा की अराधना कर रहे हैं।

वरुण धवन भी यहां गणपति बप्पा का आर्शीवाद लेते नजर आए। इतना ही नहीं सभी यहां पर भूषण कुमार के साथ मस्ती भी करते दिखे। देखिए किस तरह सभी ने उन्हें गोद में उठा लिया है। इस दौरान वरुण धवन और कार्तिक आर्यन के साथ अपारशक्ति खुराना भी दिखे।

टी-सीरीज की गणपति पूजा में पहुंचे बॉलीवुड सेलेब्स, लिया बप्पा का आशीर्वाद Murad Khetani, Varun Dhawan & Bhushan Kumarटी-सीरीज की गणपति पूजा में पहुंचे बॉलीवुड सेलेब्स, लिया बप्पा का आशीर्वाद Krishan Kumar with wife Tanya and daughter at the T-Series Ganesh pandal.टी-सीरीज की गणपति पूजा में पहुंचे बॉलीवुड सेलेब्स, लिया बप्पा का आशीर्वाद Bhushan Kumar, Varun Dhawan, Vinod Bhanushali, Aparshakti Khuranaटी-सीरीज की गणपति पूजा में पहुंचे बॉलीवुड सेलेब्स, लिया बप्पा का आशीर्वाद Bhushan Kumar, Anurag Basu & Tani Basuटी-सीरीज की गणपति पूजा में पहुंचे बॉलीवुड सेलेब्स, लिया बप्पा का आशीर्वाद Bhushan Kumar and Varun Dhawanटी-सीरीज की गणपति पूजा में पहुंचे बॉलीवुड सेलेब्स, लिया बप्पा का आशीर्वाद Bhushan Kumar and Anurag Basuटी-सीरीज की गणपति पूजा में पहुंचे बॉलीवुड सेलेब्स, लिया बप्पा का आशीर्वाद Atul Kasbekar, Bhushan Kumar, Anand Pandit & Emraan Hashmiटी-सीरीज की गणपति पूजा में पहुंचे बॉलीवुड सेलेब्स, लिया बप्पा का आशीर्वाद Vinod Bhanushali, Kartik Aryan, Bhushan Kumar, Varun Dhawan & Aparshakti Khurana

Advertisment
Latest Stories