/mayapuri/media/post_banners/69c38865d81a44b0dfee58f0d9c4a37386f1bb33053e925097dbde44f7302f6c.png)
Same Sex Marriage: सुप्रीम कोर्ट ने समलैंगिक विवाह (Same Sex Marriage) को अवैध घोषित कर दिया है. इसके बाद कई तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. वहीं कोर्ट के इस फैसले पर बी-टाउन की कई हस्तियों ने भी अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की हैं.
बॉलीवुड सेलेब्स ने समलैंगिक विवाह पर आए फैसले पर दी प्रतिक्रिया
आपको बता दें कि मंगलवार, 17 अक्टूबर 2023 को, भारत के सर्वोच्च न्यायालय ने 3-2 के बहुमत से देश में समलैंगिक विवाहों को कानूनी मान्यता देने से इनकार कर दिया. टॉप अदालत द्वारा कम से कम चार फैसले सुनाये गए और कई टिप्पणियां भी की गईं. वहीं कोर्ट के इस फैसले पर एक्ट्रेस सेलिना जेटली ने निराशा जताई हैं. एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि "सुप्रीम कोर्ट द्वारा शादी का फैसला निश्चित रूप से निराशाजनक है. पिछले 20 सालों से एलजीबीटी कार्यकर्ता के रूप में अपनी जर्नी में मैंने जो कुछ कहा है वह यह है कि एलजीबीटी समुदाय अधिकारों के एक अलग उपसमूह की मांग नहीं कर रहा है. वे हैं केवल उन अधिकारों की मांग कर रहा हूं जो भारत के हर दूसरे नागरिक के पास हैं. विवाह, परिवार का अधिकार, सबसे महत्वपूर्ण अधिकार है जो एक इंसान के पास हो सकता है. इसलिए मुझे पूरी उम्मीद है कि संसद विशेष विवाह अधिनियम को उन्नत करेगी".
भूमि भेडनेकर ने शेयर किया पोस्ट
वहीं भूमि भेडनेकर ने समलैंगिक विवाह पर आए फैसले पर सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर की हैं.
सोनम कपूर ने शेयर की इंस्टाग्राम स्टोरी
सोनम कपूर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर इस खबर पर कई नोट्स साझा किए.