/mayapuri/media/post_banners/527cb5ec359aaf069a7b98d709b0a293252a6236273028642763369aa761fe59.jpg)
भारतीय एथलीट खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर देश का नाम ऊंचा किया है. नीरज ने इस बार वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2022 टूर्नामेंट में सिल्वर मेडल जीता है. नीरज ने पुरुषों के भाला फेंक (Javelin Throw) फाइनल में 88.13 मीटर की दूरी दर्ज कर दूसरा स्थान अपने नाम किया. नीरज चोपड़ा को इस समय से हर तरफ से बधाई मिल रही है. बॉलीवुड सेलेब्स भी नीरज चोपड़ा को जीत की बधाई दे रहे है. आइए जानते हैं कि किन सितारों ने नीरज को जीत की बधाई दी है.
1- अनुपम खेर ने ट्वीट कर दी बधाई
He came….
— Anupam Kher (@AnupamPKher) July 24, 2022
We watched…
He conquered… AGAIN!
वो आया…
हमने देखा…
वो जीता.. एक बार फिर!
जय हिंद! 🇮🇳🇮🇳 @Neeraj_chopra1pic.twitter.com/TIox4PPn9K
अनुपम खेर ने अपने ऑफिशियल ट्विटर पर नीरज चोपड़ा को बधाई दी. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, "वो आया, हमने देखा, वो जीता एक बार फिर, जय हिंद”.
2- आयुष्मान खुराना ने शेयर की तस्वीर
/mayapuri/media/post_attachments/4b764594442d46cd7564f8b1d77a793777d05e11b95626394c442ecd009665cf.jpg)
आयुष्मान खुराना ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर नीरज चोपड़ा की एक तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा कि, "वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारत के लिए पहली बार सिल्वर मेडल जीतने पर आपको बधाई हो नीरज चोपड़ा".
3- राजकुमार राव ने दी बधाई
/mayapuri/media/post_attachments/a3730d4878ae5ad64f2eb20424dbd652611a0a29cee6d992677743c5f2464935.jpg)
राजकुमार राव ने नीरज चोपड़ा को बधाई देते हुए लिखा, "देश के लिए एक और मेडल. आपको बहुत बहुत बधाई नीरज चोपड़ा भाई".
4- सिद्धार्थ मल्होत्रा ने नीरज चोपड़ा को कुछ इस तरह से दी बधाई
/mayapuri/media/post_attachments/ee8a1a9259deae54ad42001bf9f6c653e3d6c5166c1c2593e5c6e503f589ab81.jpg)
इसके अलावा सिद्धार्थ मल्होत्रा ने नीरज चोपड़ा को बधाई देते हुए लिखा है, "विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में चांदी जीतने पर बधाई, मोर पावर टू यू".
5- कंगना रनौत की शेयर की पोस्ट
/mayapuri/media/post_attachments/3def8631a425d09a4d8d351dc3fd490bcb96ad130c84763560aa4d1a7ac4861d.jpg)
कंगना रनौत ने भी नीरज चोपड़ा की जीत पर प्रतिक्रिया देते हुए इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, "कभी रुकना नहीं नीरज चोपड़ा, तुम भारत की शान हो".
6- अनुष्का शर्मा ने इंस्टाग्राम पर दी बधाई
/mayapuri/media/post_attachments/9ffb5773a87232a9de6d712efd62c695ff57d729a97804cf0bc951f7e92621a1.jpg)
अनुष्का शर्मा ने इंस्टाग्राम पर “Congratulations” लिखकर नीरज चोपड़ा को बधाई दी.
7- करीना कपूर खान ने बधाई देने के लिए इंस्टाग्राम का सहारा
/mayapuri/media/post_attachments/dd3f94c36ef654bf94eef469b721f5d260f43dd9a401311dbb6087b8a79ad6fb.jpg)
करीना कपूर खान ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर नीरज चोपड़ा की फोटो शेयर कर उन्हें बधाई दी है.
8- भूमि पेडनेकर ने दी एथलीट को बधाई
/mayapuri/media/post_attachments/2b01edadfcf57319b017fb22316768eb146112b7abcabdef0115c0feaddc8db3.jpg)
भूमि पेडनेकर ने इंस्टाग्राम स्टोरी के द्वारा नीरज को बधाई दी.
असना ज़ैदी
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/31/cover-2665-2025-10-31-20-07-58.png)