नहीं रहे बॉलीवुड के मशहूर एक्टर और राइटर गिरीश कर्नाड, लंबी बीमारी से हुआ निधन

author-image
By Pankaj Namdev
नहीं रहे बॉलीवुड के मशहूर एक्टर और राइटर गिरीश कर्नाड, लंबी बीमारी से हुआ निधन
New Update

आज सुबह थिएटर आर्टिस्ट और बॉलीवुड के मशहूर एक्टर गिरीश कर्नाड का 81 साल की उम्र में निधन हो गया. मौत का करण बताया जा रहा है कि गिरीश कर्नाड पिछले काफी से बीमार थे. गिरीश कर्नाड आखरी बार सलमान खान की फिल्म 'एक था टाइगर' और 'टाइगर जिंदा है' में देखा गया था. आपको बता दें गिरीश कर्नाड का जन्म 19 मई 1938 को महाराष्ट्र के माथेरान में हुआ था. उन्हें भारत के जाने-माने समकालीन लेखक, अभिनेता, फिल्म निर्देशक और नाटककार के तौर पर भी जाना जाता था. गिरीश कर्नाड के निधन से बॉलीवुड में शोक का माहौल है.

नहीं रहे बॉलीवुड के मशहूर एक्टर और राइटर गिरीश कर्नाड, लंबी बीमारी से हुआ निधन

गिरीश कर्नाड की हिंदी के साथ-साथ कन्नड़ और अंग्रेजी भाषा पर भी अच्छी खासी पकड़ थी. हालांकि उन्हें 'मालगुडी डेज़' से ख्याति मिली थी। उन्हें पद्मश्री, पद्मभूषण और ज्ञानपीठ जैसे सम्मान मिले हैं। फिल्म अभिनेता के अवाला उनके पहचान फिल्म निर्देशक, कन्नड़ लेखक और नाटककार के रूप में भी रही। उन्होंने दक्षिण भारतीय सिनेमा में भी खूब नाम कमाया।

नहीं रहे बॉलीवुड के मशहूर एक्टर और राइटर गिरीश कर्नाड, लंबी बीमारी से हुआ निधन

गिरीश कर्नाड ने जिन प्रमुख हिंदी फिल्मों में काम किया, उनके नाम हैं - टाइगर जिंदा है, शिवाय, चॉक ए डस्टर, कॉफी शॉप, स्मार्ट एंड कंपनी, रॉक इन लव, एक था टाइगर, पीपली लाइव, आतंक, डोर, इकबाल, हे राम, चाइन गेट, अंतरनाद, सुर संगम जैसी कईं फिल्मों में काम किया

#Passed Away #bollywood actor #Shivaay #Tiger Zinda Hai #ek tha tiger #Girish Karnad #Writer
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe